अगर मासूम 'वो सब' नहीं देखता, तो उसकी जान नहीं जाती!

ADVERTISEMENT

अगर मासूम 'वो सब' नहीं देखता, तो उसकी जान नहीं जाती!
social share
google news

गुनाह कोई करे और सज़ा किसी और को मिले, क्या ये सही है? लेकिन कहते हैं ना कि जुर्म की दुनिया में कुछ भी मुमकिन है। पश्चिम बंगाल के चुंचुड़ा में महज़ सात साल के एक बच्चे को उसी की मां के जुर्म की सज़ा भोगनी पड़ी। और उस मासूम का जुर्म सिर्फ़ ये था कि उसने अपनी मां को उस हालत में देख लिया था, जिस हाल में शायद उसे नहीं देखना चाहिए था। पुलिस ने इस सिलसिले में उसकी मां समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

शबनम बीवी एक जूट मिल में काम करती थी और उसका अपने ही मोहल्ले में रहनेवाले एक नौजवान राजू अंसारी के साथ अफ़ेयर था। वैसे तो दोनों के बीच ये रिश्ता बहुत पुराना था और शबनम के शादीशुदा होने के बावजूद ये सबकुछ बदस्तूर जारी था।

लेकिन एक रोज़ शबनम के सात साल के बेटे रमज़ान ने अपनी मां को उसके आशिक़ राजू के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। मां ने तब तो अपने बच्चे को बहला लिया, लेकिन फिर उसे ये डर सताने लगा कि कहीं रमज़ान उनके रिश्तों की बात ज़माने में आम ना कर दे और बस इसी एक डर ने शबनम और राजू से वो गुनाह करवा दिया, जिसके बारे में सोचना भी नामुमकिन है।

ADVERTISEMENT

और मासूम अचानक हुआ लापता

ये मामला सामने आया मासूम रमज़ान की रहस्यमयी गुमशुदगी के बाद। एक रोज़ रमज़ान अपने घर से अचानक ही कहीं गायब हो गया। घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इसी सिलसिले में उसे पता चला कि उसकी मां शबनम का मोहल्ले के ही एक लड़के से अफेयर भी है।

ADVERTISEMENT

इसके बाद शबनम तो पुलिस की रडार पर आ चुकी थी लेकिन पुलिस तफ्तीश में आगे बढ़ने से पहले उस लड़के के बारे में पता कर लेना चाहती थी, जिससे शबनम के रिश्ते थे। लेकिन पुलिस का शक तब यकीन में बदल गया जब उसे पता चला कि मासूम रमज़ान की गुमशुदगी के साथ ही शबनम का आशिक राजू अंसारी भी गायब है। पुलिस को अब लगने लगा कि उसकी तफ्तीश बिल्कुल सही दिशा में बढ़ रही है।

ADVERTISEMENT

गला दबा ली थी जान

थोड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सांकराईल इलाक़े से राजू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पहले तो वो पुलिस को कहानियां सुनाता रहा, लेकिन बाद में उसने मान किया कि रमज़ान की गुमशुदगी के पीछे उसी का हाथ है और अब वो मासूम इस दुनिया में नहीं है। असल में राजू पहले ही रमज़ान की जान ले चुका था।

हुआ यूं कि रमज़ान ने जिस रोज़ शबनम और राजू को आपत्तिजनक हालत में देखा, उसके बाद ही दोनों ने रमज़ान की जान लेने का फैसला कर लिया था। इसके बाद एक रोज़ राजू ने रमज़ान को अपने साथ घुमाने ले चलने का झांसा दिया और साइकिल में बिठा कर एक सुनसान जगह पर ले गया और फिर मौका मिलते ही गला दबा कर उसकी जान ले ली और लाश जंगल में फेंक कर वापस लौट आया।

लेकिन जब उसे पता चला कि रमज़ान की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है, राजू के हाथ पांव फूल गए और वो बचने के लिए वहां से भाग निकला। लेकिन कहते हैं ना कि क़ानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं। पुलिस ने राजू मियां के साथ-साथ रमज़ान की मां शबनम को भी आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया और राजू की निशानदेही पर जंगल से रमज़ान की सड़ी-गली लाश बरामद कर ली।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜