रूस-यूक्रेन जंग की सबसे दर्दनाक तस्वीर! मारे गए सैनिकों की लाश को कुत्ते नोच रहे हैं

ADVERTISEMENT

रूस-यूक्रेन जंग की सबसे दर्दनाक तस्वीर! मारे गए सैनिकों की लाश को कुत्ते नोच रहे हैं
social share
google news

इस जंग की अबतक की सबसे दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं, ये तस्वीरें ऐसी दिल को कचोटने वाली हैं कि हम आपको दिखा भी नहीं सकते। लेकिन इसे बयान करना ज़रुरी है, पिछले दो हफ्तों से भी ज़्यादा वक्त से चली आ रही है रूस युक्रेन जंग में अब मारे लोगों की लाशों को कुत्ते नोच रहे हैं। उन्हें कफन और अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से युद्ध में मारे गए सैनिक और आम लोगों की लाशों को आवारा कुत्ते अपना निवाला बना रहे हैं। सोचिए इससे ज़्यादा दर्दनाक और क्या हो सकता है?

पिछले दो हफ्तों से दोनों मुल्क जंग लड़ रहे हैं लेकिन अपने लोगों और सैनिकों की परवाह किए बिना दोनों झुकने को राज़ी नहीं हैं। इसमें शक नहीं है कि नुकसान दोनों ही देशों का हो रहा है, और ऐसा नहीं है कि रुस ताकतवर है तो उसे अपने सैनिकों को गंवाना नहीं पड़ रहा। लाशें दोनों तरफ गिर रही हैं मगर उन लाशों का पुरसाने हाल कोई नहीं है, युद्ध में मारे जा रहे सैनिकों की लाशों को उठाया नहीं जा रहा है, ऐसे में लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे हैं।

यूक्रेन लगातार रुसी सैनिकों को डरा रहा है कि या तो वो सरेंडर कर दें या फिर कुत्तों का खाना बनने के लिए तैयार रहें। इससे साफ है कि रूस अपने सैनिकों की लाशों को उठाने के काम में पिछड़ता जा रहा है, क्योंकि रुस का जो भी सैनिक यूक्रेन की सीमा में आने के बाद मारा जा रहा है उसकी लाशें लावारिस पड़ी है, जिसे सड़कों पर कुत्ते खा रहे हैं। यूक्रेन का दावा है कि Mykolaiv में सड़कों पर रुसी सैनिकों की लाशें पटी पड़ी है, ये सारी लाशें कुत्तों का खाना है।

ADVERTISEMENT

हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा जानते हुए नहीं किया गया है. इस एरिया में रुसी सैनिक लगातार फायरिंग कर रहे हैं। इस वजह से वो जाकर लाशों को जमा नहीं कर पा रहे, लाशों के सड़ने के कारण अब कुत्ते इन्हें खाना शुरू कर चुके हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜