Viral Video: Sri Nagar Terror Attack News: श्रीनगर में आतंकी हमले का वीडियो आया सामने!

ADVERTISEMENT

Viral Video: Sri Nagar Terror Attack News: श्रीनगर में आतंकी हमले का वीडियो आया सामने!
social share
google news

Sri Nagar Terror Attack News: श्रीनगर में आतंकी हमले का वीडियो आया सामने आया है। ये हमला लाल बाजार में हुआ था। इसमें 1 जवान शहीद हो गए थे, जब कि दो जख्मी है। ये आतंकी हमला 12 जुलाई को लाल बाजार चौक इलाके में हुआ था।

Sri Nagar: यह घटना शाम सवा सात बजे हुई जब लाल बाजार इलाके में आतंकवादियों ने एक नाके पर गोलीबारी की। इसमें पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद (56 साल) शहीद हो गया, जबकि दो आरक्षक फैयाज अहमद और अबू बकर हमले में घायल हो गए। घायल कर्मियों का इलाज जारी है।

मुश्ताक अहमद का बेटा आकीब मुश्ताक अप्रैल 2020 में कुलगाम में हुए मुठभेड़ में मारा गया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜