Viral Video: Sri Nagar Terror Attack News: श्रीनगर में आतंकी हमले का वीडियो आया सामने!
Sri Nagar Terror Attack News: श्रीनगर के लाल बाजार में पुलिस पर हमला हुआ था। इसमें 1 जवान शहीद हो गया था, जब कि दो जख्मी हुए थे। अब इसकी वीडियो VIRAL VIDEO सामने आया है।
ADVERTISEMENT
Sri Nagar Terror Attack News: श्रीनगर में आतंकी हमले का वीडियो आया सामने आया है। ये हमला लाल बाजार में हुआ था। इसमें 1 जवान शहीद हो गए थे, जब कि दो जख्मी है। ये आतंकी हमला 12 जुलाई को लाल बाजार चौक इलाके में हुआ था।
Sri Nagar: यह घटना शाम सवा सात बजे हुई जब लाल बाजार इलाके में आतंकवादियों ने एक नाके पर गोलीबारी की। इसमें पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद (56 साल) शहीद हो गया, जबकि दो आरक्षक फैयाज अहमद और अबू बकर हमले में घायल हो गए। घायल कर्मियों का इलाज जारी है।
My deepest condolences to the family of our braveheart ASI Mushtaq Ahmad. I pray for early recovery of the injured. Strongly condemn the cowardly terror attack on security personnel in Srinagar. Perpetrators of this heinous act shall be brought to justice soon: Office of J&K LG
— ANI (@ANI) July 12, 2022
मुश्ताक अहमद का बेटा आकीब मुश्ताक अप्रैल 2020 में कुलगाम में हुए मुठभेड़ में मारा गया था।
ADVERTISEMENT