करंट से झुलस रहा था बच्चा, तभी हुआ कुछ ऐसा की सब हैरान रह गए
video viral churu young man saves a child from electrocution
ADVERTISEMENT
इस खबर को जानने से पहले नीचे दिए गए वीडियो को देखिए, ये राजस्थान के चुरु का मामला है जहां के नुहंद में दो बच्चे खेल रहे थे कि उसमें से एक बच्चे ने ट्रांसफार्मर के पोल को छू लिया, पोल में बारिश की वजह से करंट था और वो बच्चा उसकी चपेट में आ गया। तेज करंट लगने की वजह से वो झुलसने लगा। तभी फरिश्ता बनकर आए गांव के एक शख्स ने उसकी जान बचाई।
Churu: A young man becomes an angel for a child scorched by current, deal with the accident like this - See Video#Rajasthan#ViralVideo pic.twitter.com/kPvWhHOJct
— Mohammad fasahathullah siddiqui (@MdFasahathullah) September 13, 2021
सोशल मीडिया पर ट्रांसफॉर्मर के पोल से एक बच्चे को करंट लगने का VIDEO VIRAL हो रहा है। वीडियो में करंट से झुलसता एक बच्चा है, जो वहीं गिर पड़ा और कुछ ही सेकेंड में उसके शरीर से धुआं निकलने लगा। वो हिल भी न सका, ठीक इसी वक्त एक शख्स भागता हुआ वहां आया और माजरे को समझते ही उसने पास से लकड़ी का एक पटरा उठाया और उसने बच्चे के हाथ के उस हिस्से पर प्रहार किया जो खंबे से चिपका हुआ था। फरिश्ते की तरह आए इस शख्स ने बच्चे को करंट वाले पोल से अलग कर उसकी जान बचा ली, हालांकि जोरदार करंट लगने की वजह से बच्चा बेहोश हो चुका था, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
6 साल के मासूम का करंट की चपेट में आकर झुलसने का ये वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई थी, ये हादसा शनिवार दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर हुआ। इस हादसे से कुछ ही समय पहले बारिश हुई थी, बारिश के बाद ट्रांसफॉर्मर के पोल में करंट दौड़ने लगा था। बच्चे का नाम आदिल और उसे बचाने वाले फरिश्ते का नाम है अमित पूनिया।
ADVERTISEMENT