अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ते ही सड़क पर नज़र आया आतंकी ओसामा बिन लादेन का सबसे खास गुर्गा, देखिए वीडियो

ADVERTISEMENT

अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ते ही सड़क पर नज़र आया आतंकी ओसामा बिन लादेन का सबसे खास गुर्गा, देखिए व...
social share
google news

लगभग बीस साल बाद अमेरिका के हाथ मारे गए आतंकी ओसामा बिन लादेन का सुरक्षा प्रमुख अमीन-उल-हक एसयूवी में घूमता हुआ नजर आया। अमीन-उल-हक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अमीन अपने घर नंगरहार में वापस लौटा है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि अमीन एसयूवी में बैठा हुआ एक चेक प्वाइंट से जा रहा है जहां पर उसके समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। एक जगह पर आकर कार रुकती है और अमीन अपनी गाड़ी का शीशा नीचे करता है । शीशा नीचा करते ही कई लोग उसके हाथ को चूमने लग जाते हैं। जैसे अफगानी रिवाज में किसी को इज्जत देने के लिए करते हैं। कई लोग उसके साथ फोटो खिंचवाते हुए भी दिख रहे हैं।

इसके बाद गाड़ी चलने लगती है और उसके पीछे आतंकियों से भरी जीप नजर आती है जिनके हाथ में तालिबानी झंडा था। इस पूरे वीडियो हसन नाम से एक टिव्टर यूजर ने अपने हैंडल पर डाला है।

ADVERTISEMENT

अमीन-उल-हक साल 2000 में ओसामा की सुरक्षा में तैनात ब्लैक गार्ड का सुरक्षा संयोजक था। उस वक्त ओसाम अफगानिस्तान की तोरा-बोरा पहाड़ियों में छिपा हुआ था। ओसामा और अमीन दोनों एक साथ अफगानिस्तान से भागकर पाकिस्तान पहुंचे थे। साल 2008 में पाकिस्तान में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

तीन साल बाद उसे छोड़ दिया गया क्योंकि पाकिस्तानी अफसरों ने दावा किया था कि वो अमीन के खिलाफ ऐसे सबूत नहीं जुटा पाए हैं जिससे उसका रिश्ता अल-कायदा से जोड़ा जा सके। इसके बाद से ही अमीन पाकिस्तान और अफगानिस्तान में छिपता फिर रहा था। उसे डर था कि कहीं अमेरिकी उसे अगवा कर मौत के घाट ना उतार डालें।

ADVERTISEMENT

अब अमेरिका के अफगानिस्तान के जाने के बाद धीरे-धीरे आतंकी अपनी मांद से बाहर निकल रहे हैं। अल-कायदा का प्रमुख अल-जवाहिरी भी पाकिस्तान में कहीं छिपा बैठा है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक हो सकता है किसी दिन अल जवाहिरी भी अपने छिपने के ठिकाने से बाहर निकल आए। अमीन अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने के चंद घंटे बाद ही अफगानिस्तान में धड़धड़ाता फिर रहा है।

ADVERTISEMENT

इसी बात को लेकर ही दुनिया भर के सुरक्षा विशेषज्ञ चिंतित हैं कि अफगानिस्तान तालिबान के राज में कहीं दुनिया भर के आतंकियों का महफूज ठिकाना ना बन जाए और दुनिया भर के तमाम आतंकी संगठन यहां से दुनिया के देशों के खिलाफ जेहाद का ऐलान ना कर दें।

ओसामा को ढूंढने वाले CIA AGENT का दूसरा मिशन, CIA पर हो रहे सबसे बड़े हमले की कहानी...अगर ये ना होता तो ओसामा बिन लादेन अमेरिका पर हमला ना करता!ओसामा की मौत से पहले के वो आखिरी 38 मिनटदुनिया भर के आतंकी संगठनों को क्यों पसंद है एक खास कंपनी की गाड़ियां?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜