CCTV सामने आया तो नर्स की हत्या बन गई एक पहेली, मोबाइल ट्रेस कर वहां पहुँची पुलिस? कत्ल, कंकाल और कहानी में Twist
Udham Singh Nagar Nurse Murder Case: नर्स का एक CCTV वीडियो सामने आया जिसकी वजह से ये केस सुलझने की बजाए और उलझ गया। 30 जुलाई यानी वारदात के दिन एक ऑटो से उतरकर जाती हुई दिख रही है। उसके पास दो लोग आते हैं और बातचीत करते करते अचानक नर्स नीचे बैठकर उनके पैर पकड़कर मिन्नतें करने लगती है।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
घरवालों ने बताया कि कंकाल का अभी तक नहीं किया गया DNA टेस्ट
उत्तराखंड में नर्स हत्याकांड को लेकर गहराया रहस्य
सीसीटीवी की फुटेज से कत्ल की उलझी गुत्थी, मोबाइल से मिला एक सुराग
Udham Singh Nagar Murder Case: कोलकाता में RG Kar Medical College में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर की खबर से पूरा मुल्क सनसनाया हुआ है। हर तरफ कोलकाता की ही बात हो रही है। लेकिन इसी बीच 8 अगस्त को यूपी के रामपुर जिले की बिलासपुर थाना पुलिस को डिबडिबा के पास झाड़ियों में एक कंकाल बन चुकी लाश मिली थी। लेकिन ये खबर भी उसी वक्त हवा में फैली जब कोलकाता की घटना सामने आई थी। कोलकाता की पुलिस के साथ साथ देश की सबसे बड़ी एजेंसी सीबीआई भी उस मामले के सच की गहराई से पता लगाने निकल पड़ी है। लेकिन उधमसिंह नगर की उस घटना को ऐसा लगता है लावारिस छोड़ दिया गया है। जबकि सच्चाई ये है कि ऊधम सिंह नगर नर्स हत्या कांड हर गुजरते दिन के साथ और भी ज्यादा उलझता जा रहा है। यहां अब तक यही मांग उठ रही है कि इस मामले की पड़ताल के लिए सीबीआई को लगाया जाए। लेकिन फिलहाल ये मांग हवा में ही लटकी है।
CCTV ने उलझा दी कत्ल की गुत्थी
इसी बीच नर्स का एक CCTV वीडियो सामने आया है, जिसने गुत्थी सुलझाने की बजाए और ज्यादा उलझा दी। उस सीसीटीवी में वो नर्स 30 जुलाई यानी कि वारदात के दिन ऑटो से उतरकर जाती हुई दिख रही है। तभी दो लोग उसके पास आते हुए दिखते हैं। वो नर्स से बातचीत करते हैं और अचानक नर्स नीचे बैठकर उनके पैर पकड़ती है। ऐसा लग रहा है, जैसे वो उनकी मिन्नतें कर रही हो। इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले की गुत्थी और उलझती जा रही है। क्योंकि पुलिस ने इस सिलसिले में धर्मेंद्र नाम के एक शख्स को गिरफ्तार भी किया था, जिसके बारे में पुलिस का दावा था कि उसी ने नर्स के साथ दरिंदगी करने के बाद उसका कत्ल कर दिया था। लेकिन नए वीडियो में दो लोग नर्स से बात करते नजर आ रहे हैं। हालांकि रात का वक्त होने की वजह से फुटेज साफ नहीं है और जिस जगह से ये वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ, वो भी काफी दूरी पर लगा था।
पुलिस पर परिवार का आरोप
इसी बीच आजतक के साथ एक्सक्लुसिव बातचीत में परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है जिसमें खुलासा हुआ है कि परिवार के लोगों ने अब उस कंकाल को नर्स तस्लीम जहाँ का ना होने का शक जताया। इस खास बातचीत के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि पुलिस ने शव यानि कंकाल को उठाने में जल्दबाजी की है, साथ ही उस मौके के आस पास कुछ भी सामान तलाश करने की कोई कोशिश नहीं की गई।
ADVERTISEMENT
झाड़ियों से मिला था कंकाल
बताया गया कि ये 31 जुलाई को बहन की तरफ से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने खुलासा किया कि जिस गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी उस महिला की लाश 8 अगस्त को यूपी के बिलासपुर में डिबडिबा के पास झाड़ियों में मिली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप के बाद महिला का गला दबाकर हत्या करने का मामले सामने आया था। ये भी खुलासा कर दिया गया कि वो रुद्रपुर के निजी हॉस्पिटल में नर्स की नौकरी करती थी। इसके बाद नर्स की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमों को लगाया गया। 8 अगस्त को महिला का शव यूपी के बिलाशपुर थाना इलाके के वसुंधरा एनक्लेव कॉलोनी कि झाड़ियों में कंकाल बरामद हुआ।
DNA नहीं कराया गया?
पुलिस कह रही है कि जो कंकाल मिला, वो उसी गुमशुदा महिला का है जिसके गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई गई थी। लेकिन घरवालों का कहना है कि वो शव किसी और का है, पुलिस ने शव यानि कंकाल को उठाने में जल्दबाजी की। और अभी तक तो डीएनए टेस्ट भी ना कराया गया। इसी वजह से इस मामले में पुलिस की लापरवाही या ढीलाई का सवाल उठाकर लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।
ADVERTISEMENT
मौका-ए-वारदात का हाल
घरवालों ने बताया कि पुलिस ने उन्हें जो शव दिखाया था वो करीब करीब कंकाल ही था। उनकी टीशर्ट ऊपर थी और जो फुतेला हॉस्पिटल की शर्ट से मिलती जुलती थी। ऐसा लगता है कि उस शर्ट को वहां बिछाया गया हो। इतना ही नहीं वहां आस पास सामान काफी बिखरा हुआ था। घरवालों का कहना है कि बॉडी के बाल इधर उधर पड़े थे, जबकि हेयर बेंड लगा हुआ था। पुलिस ने शव बरामद करने के 4 दिन बाद ये सब समान उठाया, जब वह तीन दिन के बाद गए तब उन्हें ये सब दिखाई दिया। उसके बाल बॉडी के 4 कदम दूरी पर थे टी शर्ट फेंकी जैसी नहीं लग रही थी। कई सामान जैसे जूते सब कुछ वहां पड़ा हुआ था।
ADVERTISEMENT
मोबाइल से खुला एक और राज
उत्तराखंड पुलिस ने नर्स का मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगा दिया गया था. और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जो नर्स के पीछे-पीछे जाता हुई दिख रहा था. अब पुलिस के रडार पर वो शख्स था, जो सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा था. इसी दौरान पुलिस को मौका-ए-वारदात पर एक्टिव फोन नंबर के सर्विलांस से एक अहम जानकारी मिली. जिसके आधार पर रुद्रपुर पुलिस की टीम यूपी के बरेली जिले में साही थाना क्षेत्र के तुरसा पट्टी गांव में पहुंची. पुलिस को शक था कि महिला का कातिल वहीं हो सकता है. लेकिन पुलिस को वहां कोई नहीं मिला
ADVERTISEMENT