Uttarakhand News : भारी बारिश से अब तक 47 की मौत, कई सैलानी अभी भी लापता, आज कम हो सकती है बारिश

ADVERTISEMENT

Uttarakhand News : भारी बारिश से अब तक 47 की मौत, कई सैलानी अभी भी लापता, आज कम हो सकती है बारिश
social share
google news

Uttarakhand rainfall cloudburst news: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए जानलेवा बनती जा रही है. पिछले कुछ समय में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से राज्य में तबाही आ गई है. राज्य के कई इलाकों में मरने वालों की संख्या अब 47 पहुंच चुकी है. सरकार ने आपदा से त्रस्त लोगों की मदद करने का ऐलान किया है. वहीं, नैनीताल और अन्य इलाकों से ऐसे दिल दहलाने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें सड़कें और पुल बहते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इनमें 42 मौतें तो एक ही दिन में हुई हैं. सबसे ज्यादा नुकसान कुमाऊं एरिया में हुआ है. यहां कई मकान जमींदोज हो गए हैं. नैनीताल का संपर्क राज्य के बाकी हिस्सों से कट गया है. यहां तक आने वाली तीनों सड़कें लैंडस्लाइड की वजह से ब्लॉक हो गई हैं.

यहां तक कि कई इलाकों में रेल पटरियां भी पानी के बहाव में बह गईं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 19 अक्टूबर को राज्य में हुई भारी बारिश के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि 34 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने ये भी कहा है कि जबकि 5 लोग लापता है सीएम की तरफ से मृतक के परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है और साथ ही जिनके घर डूब गए उन्हें करीब 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.

ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री ने शोक जताया

Uttarakhand rainfall PM Tweet : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस आपदा पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के कारण लोगों की जान जाने से मैं काफी व्यथित हूं. इस बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव बचाव कार्य जारी है. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.

ADVERTISEMENT

वहीं, इस हादसे के बाद प्राकृतिक आपदा को देखते हुए NDRF की 11 टीमें तैनात कर दी गई हैं. हेलीकॉप्टर से भी राहत बचाव कार्य किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर से अब तक 300 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. यह भी जानकारी मिली है कि नैनीताल जाने के सभी रास्ते फिलहाल बंद हो चुके हैं.

ADVERTISEMENT

इसके अलावा इन इलाकों में एक के बाद एक भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. लिहाजा, उत्तराखंड में पर्यटकों को ना आने की अपील की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने यह भविष्यवाणी की है कि अगले 24 घंटे में बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜