Ankita Bhandari : रिजॉर्ट मालिक जबरन अंकिता से गलत धंधा कराना चाहता था, विरोध करने पर ऐसे किया मर्डर
Justice For Ankita Bhandari Murder case : उत्तराखंड में 19 साल की लड़की अंकिता भंडारी की हत्या में बीजेपी नेता के बेटे पुलकित और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन लाश नहीं मिली है.
ADVERTISEMENT
uttarakhand Ankita Bhandari Murder Kahani : उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में अंकिता भंडारी मर्डर (Ankita Case) के पीछे की कहानी बेहद सनसनीखेज है. असल में पूर्व मंत्री का बेटा अंकिता को गलत धंधे में ढकेलना चाहता था. इसके लिए वो लगातार उस पर दबाव बना रहा था. पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य और इसके साथी अंकित और सौरभ पुष्कर ने जुर्म कबूल कर लिया है.
पुलिस सूत्रों का दावा है कि 19 साल की अंकिता भंडारी को रिजॉर्ट मालिक देह व्यापार के धंधे में धकेलना चाहता था. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, रिजॉर्ट मालिक पुलकित चाहता था कि अंकिता रिजॉर्ट में आने वाले कस्टमर को खुश करे. उनके साथ रिलेशन भई बनाए. लेकिन उसने ऐसा करने से सीधे मना कर दिया था. इसी बात को लेकर 18 सितंबर को विवाद भी हो गया था. जिसके बाद पुलकित ने अंकिता को धक्का देकर चीला शक्ति नहर में गिरा दिया था. इसके बाद से ही अंकिता गायब है. उसकी लाश भी अभी तक नहीं मिली है.
इसके बाद तीनों वापस रिजॉर्ट लौट आए थे. पुलिस की जांच में सीसीटीवी में दिखा की जब रिजॉर्ट से एक स्कूटी और एक बाइक पर अंकिता समेत 4 लोग बाहर निकले थे. लेकिन देर रात में लौटे सिर्फ 3 ही थे. अंकिता नहीं लौटी थी. तभी ये समझ आ गया कि अंकिता के साथ अनहोनी हो चुकी है. लेकिन तीनों आरोपी पहले पुलिस को इधर-उधर भटकाते रहे.
ADVERTISEMENT
ये है अंकिता भंडारी मर्डर की पूरी कहानी
ankita Bhandari Murder : 18 सितंबर की शाम को चारों एक बाइक और एक स्कूटी से पुलकित के रिजॉर्ट से निकले थे. इसके बाद सभी बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे. इसके बाद पुलकित अंधेरे में रुका तो अन्य लोग भी रुक गए. उसके बाद तीनों ने शराब पी. मोमो खाए. इसके बाद अंकिता से पुलकित बात करने लगा. उसे समझाने लगा. वो कह रहा था कि अंकिता अपने साथियों के बीच हमें बदनाम करती है.
दूसरों को कहती है कि उसे कस्टमर से रिलेशन बनाने के लिए दबाव बनाया जाता है. इसी बात को लेकर अंकिता गुस्सा हो गई. अंकिता ने कहा कि मैं रिजॉर्ट की पूरी सच्चाई सबको बता दूंगी. इतना कहकर गुस्से में अंकिता ने पुलकित का मोबाइल छीन लिया और नहर में फेंक दिया. इसके बाद पुलकित भी गुस्से में हाथापाई करने लगा और अंकिता को धक्का देकर नहर में गिरा दिया. इसके बाद तीनों वहां से रिजॉर्ट लौट आए.
ADVERTISEMENT
वहां पर शैफ मनवीर ने जब पूछा कि अंकिता कहां है तो इन लोगों ने कह दिया कि वो हमारे साथ गई ही नहीं थी. अगली सुबह दावा किया गया कि अंकिता और पुलकित दोनों हरिद्वार चले गए. लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठाए जाने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अंकिता की लाश की अभी भी तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
#अंकिता_भंडारी केस में @newsparvatjan की FB पोस्ट से👇
— Girish Joshi #दादू_मि_पर्वतों_को_वासी (@girish_joshig) September 22, 2022
"लापता अंकिता भंडारी केस में जनता के समर्थन की जरूरत।
मुख्य आरोपी पुलकित आर्य है भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा।"
कब चलेगा बुल्डोज़र @pushkardhami@AshokKumar_IPS ? @PMOIndia@RituKhanduriBJP@sharmarekha https://t.co/2k5GTxdNW7 pic.twitter.com/f56FvtdzUJ
मंत्रीजी को स्पेशल चाय, लड़की को बाहर टहलाती रही पुलिस
Ankita Bhandari Murder Mystery : इस पूरे मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लोग लगातार पोस्ट कर रहे हैं. स्थानीय पत्रकारों ने दावा किया कि अंकिता के पिता थाने के बाहर चक्कर काट रहे थे. वहीं, मामला तूल पकड़ने पर जब आरोपी पुलकित के पिता थाने आए तो उन्हें पुलिस ने सम्मान के साथ बैठाकर स्पेशल चाय पिलाई. ऐसे में आखिर कैसे मिल सकता है इंसाफ. अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट किए गए तब कार्रवाई की गई.
आखिरी कॉल और वॉट्सऐप चैट में अंकिता से गलत होने का खुला राज
Ankita Bhandari Last Call and Chat : सोशल मीडिया पर अंकिता की आखिरी कॉल और एक वॉट्सऐप चैट भी वायरल हो रहा है. जिसमें कॉल पर अंकिता रो रही है. रोते हुए बता रही है कि उसने गलत किया. फिर जो 18 सितंबर की चैट है उसमें लिखा है कि उसने मुझे KISS करने की कोशिश की. दूसरा पूछता है कि किसने. पुलकित ने. तो हां में जवाब देते हुए कहती है कि वो समझता क्या है अपने आप को. इस चैट और आखिरी कॉल से पता चलता है कि अंकिता के साथ गलत हुआ था कि जिसकी वजह से हत्या होने की आशंका है.
ADVERTISEMENT