कफन पहनकर खुदी कब्र के पास बैठे 109 साल के बुजुर्ग, फरिश्ते ने बताया था मौत का वक़्त

ADVERTISEMENT

कफन पहनकर खुदी कब्र के पास बैठे 109 साल के बुजुर्ग, फरिश्ते ने बताया था मौत का वक़्त
social share
google news

मौत के ऐलान का ये अजीबोगरीब मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का है। यहां पर सफदरगंज थाना इलाके के नूरगंज गांव के एक कब्रिस्तान में मेले जैसा माहौल था। खासतौर पर लोगों की बड़ी भीड़ कब्रिस्तान की एक ताजा खुदी कब्र पर जमा थी। भीड़ में ना केवल गांव के लोग शामिल थे बलकि दूरदराज गांव के लोग भी पहुंचे थे।

पहुंचते भी ना कैसे खबर ही ऐसी सुनने को मिली थी। खबर थी नूरगंज के रहने वाले 109 साल के बुजुर्ग मोहम्मद शफी ने अपनी मौत का ऐलान कर दिया है। उन्हें मालूम है कि शुक्रवार को किस वक्त उनकी रुह उनके जिस्म को छोड़ेगी । यही वजह थी बुजुर्ग ने अपनी कब्र पहले ही खुदवा ली थी।

केवल कब्र खुदवाने की रिवाज ही नहीं बलकि मोहम्मद शफी ने तो वो सारे रिवाज पूरे कर लिए जो मुसलमानों में किसी की मौत पर किए जाते हैं। बुजुर्ग ने कब्रिस्तान जाने से पहले गुस्ल लिया फिर बकायदा कफन ओढ़ाकर जनाजा निकाला गया।

ADVERTISEMENT

फिर वो वक्त भी आया जब जनाजा कब्रिस्तान पहुंचा और बुजुर्ग कफन पहनकर अपनी खुदी हुई कब्र के पास बैठ गए। इस खबर को सुनने के बाद तमाशबीनों की भीड़ लग गई। हर कोई वो मंजर देखना चाहता था जब रुह जिस्म से जुदा होती है और बुजुर्ग की भविष्यवाणी सच साबित होती है।

फरिश्तों ने सपने में बताया था मौत का वक़्त

ADVERTISEMENT

बुजुर्ग मोहम्मद शफी के मुताबिक फरिश्ते ने सपने में आकर उन्हें मौत का वक्त बताया । फरिश्ते के मुताबिक 22 अक्टूबर की दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर उनकी रुह उनके जिस्म से जुदा हो जाएगी। ये बात बुजुर्ग ने अपने परिवार को बताई, परिवार ने पहले तो बात पर ध्यान नहीं दिया।

ADVERTISEMENT

हालांकि जब बुजुर्ग जिद्द पर अड़ गए तो परिवार भी बुजुर्ग की जिद्द के आगे हार गया और उनके कहे मुताबिक ना केवल उनकी कब्र खुदवाई बलकि मौत से जुड़े तमाम रिवाज भी निभाए। इस बात की खबर जब पुलिस और प्रशासन को लगी तो वो भी मौके पर पहुंच गए।

लोग करते रहे इंतजार,नहीं निकले प्राण

5 वक़्त के नमाजी मोहम्मद शफी बेहद धार्मिक इंसान हैं। जब उनके इस ऐलान के बारे में गांववालों को पता लगा तो वो भी कब्रिस्तान पहुंच गए। नाते रिश्तेदारों को भी पहले से ही इत्तिला दी जा चुकी थी। वो भी जमा कब्रिस्तान में जमा हो गए थे। कब्रिस्तान में जमा भीड़ कफ़न पहने बैठे शफी की मौत का इंतजार करते रहे लेकिन तय वक्त पर मौत नहीं आई।

बताया वक्त बीत जाने पर सिरौली गौसपुर के एसडीएम सुरेन्द्रपाल विश्वकर्मा, प्रभारी निरीक्षक सफ़दरगंज सुधीर कुमार सिंह ने शफी को समझाया कि अभी उन्हें और जीना है । काफी समझाइश के बाद बुजुर्ग को घर भेजा जा सका। वहीं बुजुर्ग के बेटों के मुताबिक उनके पिता का मानसिक संतुलन ठीक नही रहता है जिसकी वजह से ये सबकुछ हुआ।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜