अमेरिकी संसद भवन के पास विस्फोटक से भरे ट्रक मिलने की सूचना, मचा हड़कंप
अमेरिकी संसद भवन के लाइब्रेरी के बाहर एक पिक-अप ट्रक में विस्फोटक होने की सूचना की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस द्वारा आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है.
ADVERTISEMENT
अमेरिकी संसद भवन के पास विस्फोटक पदार्थ से भरी एक संदिग्ध गाड़ी होने की सूचना मिली है. इस सूचना के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसी और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना के तुरंत बाद भारी संख्या में अमेरिकी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि एक पिकअप ट्रक में संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ है.
MEDIA ALERT: This is an active bomb threat investigation. The staging area for journalists covering this situation is at Constitution and First Street, NW for your safety.
— U.S. Capitol Police (@CapitolPolice) August 19, 2021
Please continue to avoid the area around the Library of Congress. pic.twitter.com/jTNVaBmVwR
US Capital Police ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि वॉशिंगटन के कैपिटल हिल के पास एक संदिग्ध पिक-अप ट्रक देखा गया. उसी ट्रक में विस्फोटक होने की सूचना है. इस सूचना के बात तुरंत आसपास के इलाके को पूरी तरह से खाली करा दिया गया.
Breaking: Police confirm an ‘active bomb threat’ investigation near the Library of Congress in Washington, DC. Both the Library of Congress and Cannon House Office Building have been evacuated. pic.twitter.com/IeVDZbGFPL
— PM Breaking News (@PMBreakingNews) August 19, 2021
अभी खबर ये भी मिली है कि पुलिस ने आसपास की इमारतों को भी खाली करा लिया है. अमेरिकी संसद भवन की पुलिस ने कहा कि संदिग्ध वाहन की जांच की जा रही है. बम निरोधक दस्ते भी मौके पर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम भी मौके पर पुहंच गई है. सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस जांच कर रही है. आसपास के एरिया में किसी के भी एंट्री पर रोक लगा दी गई है.
ADVERTISEMENT