मिशन अफगानिस्तान पूरा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान छोड़ा

ADVERTISEMENT

मिशन अफगानिस्तान पूराअमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान छोड़ा
social share
google news

करीब 1,20,000 लोगों को किया रेस्क्यू

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का मिशन अफगानिस्तान खत्म होने पर बयान आया है। मिशन के खात्मे के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि पिछले 17 दिनों से अफगान में फंसे नागरिकों को निकालने का काम जारी था। उन्होंने कहा, 'पिछले 17 दिनों में हमारे सैनिकों ने यूएस इतिहास का सबसे बड़ा एयरलिफ्ट मिशन चलाया। इसमें 120,000 लोगों को निकाला गया। इसमें अमेरिकी नागरिकों के साथ-साथ हमारे सहयोगियों के नागरिक, और संयुक्त राज्य अमेरिका के अफगान सहयोगी भी शामिल थे।'

अब अफगानिस्तान में अमेरिका की राजनयिक उपस्थिति नहीं

ADVERTISEMENT

बाइडन ने कहा कि अफगानिस्तान में अब अमेरिका की राजनयिक उपस्थिति भी नहीं है। इसे भी फिलहाल रद्द कर दिया गया है। इससे जुड़े कामों को दोहा या फिर कतर से किया जाएगा। अफगान के साथ राजनयिक संबंध बनाने के लिए दोहा की पोस्ट से बात की जाया करेगी।

बताया गया है कि अमेरिका अब अफगान के लोगों की सीधी मदद नहीं करेगा, बल्कि यह काम स्वायत्त संस्थाओं द्वारा किया जाएगा। इसमें UN एजेंसी और अन्य NGO शामिल हैं। अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि उनपर तालिबान या बाकी कोई रुकावट पैदा नहीं करेगा।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜