Video: हाईवे पर जानवरों से होशियार रहें! जानलेवा वीडिया आया सामने, बाइक सवार के सीने में घुस गया नीलगाय का सींग

ADVERTISEMENT

Video: हाईवे पर जानवरों से होशियार रहें! जानलेवा वीडिया आया सामने, बाइक सवार के सीने में घुस गया नी...
देखिए Video
social share
google news

UP Video: यूपी के अयोध्या से बेहद चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यहां हाईवे पर एक बाइक सवार को नीलगाय ने टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क किनारे जा गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई। मरने वाले युवक की पहचान 28 साल के मुकेश के तौर पर हुई है। ये हादसा हाईवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। 

बाइक सवार के सीने में घुस गया नीलगाय का सींग

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक नार्मल स्पीड से बाइक चला रहा है। तभी उसके दाहिनी तरफ से एक जानवर तेजी से दौड़ता हुआ आता है। ये जानवर नीलगाय है। तेजी से भागती नीलगाय सीधा मुकेश पांडेय को टक्कर मारती है। इस टक्कर के बाद मुकेश पांडे जमीन पर उछल कर दूर जा गिरता है। नीलगाय भी उछलकर दूर जा गिरती है। नीलगाय तो अपनी जगह से उठ जाती है लेकिन मुकेश के शरीर में कोई हरकत नही होती। आस पास खड़े लोग मुकेश की तरफ भागते हैं।

हाईवे पर जानवरों से होशियार रहें

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे में नीलगाय का सींग सीधे युवक के सीने में जा घुसता है। 28 साल के मुकेश पांडे की मौके पर ही मौत हो जाती है। आपको बता दें कि देश के कई हाईवे ऐसे हैं जहां तारों की बाड़ नहीं लगी है लिहाजा गाय, भैंस और नीलगाव सड़क पर हादसों की वजह बन रहे हैं। ऐसे में जरुरत है कि खुद की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए। ऐसे रास्तों पर धीमी रफ्तार में चलें। सड़क के दोनों तरफ विशेष ध्यान रखें। बाइक सवार हेलमेट जरुर पहनें।   

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜