UP Varanasi serial blast : 2008 में वाराणसी बम धमाकों में आतंकवादी वलीउल्ला खान दोषी करार
Up news : वर्ष 2008 में वाराणसी में हुए बम धमाकों (Serial bombs blast in varanasi) से संबंधित दो मामलों में आतंकवादी वलीउल्ला खान दोषी करार
ADVERTISEMENT
Up terrorist news : गाजियाबाद की एक अदालत ने 16 साल पहले वाराणसी में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों (Serial bomb blast in varanasi) से संबंधित दो मामलों में शनिवार को आतंकवादी वलीउल्ला को दोषी करार दिया। अदालत इस मामले में छह जून को सजा सुनाएगी।
सात मार्च, 2006 को संकट मोचन मंदिर और छावनी रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोटों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक घायल हो गए थे।
जिला प्रशासन के वकील राजेश शर्मा ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि जिला सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा ने वलीउल्ला को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज दो मामलों में दोषी करार दिया।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि एक मामले में आरोपी को अपर्याप्त सबूतों के कारण आरोपमुक्त कर दिया गया है।
शर्मा ने कहा, ''छह जून को दोपहर दो बजे सजा सुनाई जाएगी।''
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT