Unnao Murder : 'तुम्हारी लड़की बालिग है, कहीं भाग गई होगी', ये कह कर पुलिस ने लड़की की मां को भगा दिया था

ADVERTISEMENT

Unnao Murder : 'तुम्हारी लड़की बालिग है, कहीं भाग गई होगी', ये कह कर पुलिस ने लड़की की मां को भगा द...
social share
google news

उन्नाव से विशाल सिंह के साथ सुनील मौर्य की रिपोर्ट

UP Unnao Murder Case Update: उन्नाव में 22 साल की लड़की की हत्या के सनसनीखेज मामले में यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. लड़की की मां थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों के दरवाजे तक 62 दिनों तक भटकती रही.

लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. 8 दिसंबर को 22 वर्षीय लड़की के गायब होने के अगले दिन यानी 9 दिसंबर से ही परिजन थाने के चक्कर काटने लगे थे. लड़की की मां का कहना है कि वो पुलिस के पास जाती थी तो एक ही रटारटाया जवाब मिलता था. ये कहा जाता था कि

ADVERTISEMENT

तुम्हारी लड़की तो बालिग है. कहीं भाग गई होगी. आज नहीं तो कल आ जाएगी. जब वो आ जाएगी तो बयान करा देंगे.

क्या कहा लड़की की मां ने

Unnao Murder Case : मेरी बात कोई मानने को तैयार नहीं था कि पूर्व मंत्री के बेटे ने उसकी हत्या कर दी है. मैं बार-बार इस बात की शिकायत करती रही. कई बार कहने पर एक बार दरोगा प्रेम नारायण दीक्षित मेरे साथ पूर्व मंत्री के आश्रम तक आए. बस वहां के गेट को खोल कर दिखा दिया. फिर लौटा दिया था.

हमारी बिटिया को राजोल सिंह ने आश्रम में मारकर गाड़ दिया. हम पहले प्रेम नारायण दीक्षित को लेकर आए थे पूरा आश्रम खोल कर दिखा दिया. यह कोठी जो 3 मंजिल की है इसको नहीं दिखाई गई. वो कहने लगे इससे कोई मतलब नहीं है. जबकि हमलोगों ने बार-बार कहा कि इसी कोठी में या अंदर मेरी लड़की बंद होगी. लेकिन दरोगा जी ने नहीं सुना. फोन करने पर वो फोन बंद कर लेते थे.

ADVERTISEMENT

मैंने हर जगह शिकायत की लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की. बार-बार पुलिस की तरफ से यही कहा गया कि तुम्हारी लड़की बालिग है. कहीं भाग गई होगी. आ जाएगी. जितने अधिकारी हैं चाहे वो सीओ हों या इंस्पेक्टर, सबने यही कहा.

ADVERTISEMENT

एसपी साहब से तो डेढ़ महीने तक हमसे मिलने नहीं दिया गया. वहां जाने पर पुलिसवाले कहते थे कि तुम्हारी लड़की बालिग है. किसी के साथ में गई होगी तो आ जाएगी. एक बार तो पुलिस के इंस्पेक्टर कहने लगे बार-बार शिकायत कर तुम पैसा कमाना चाहती हो. ये तुम्हारा जरिया है पैसा कमाने का. उससे तुम 4 लाख रुपये मांग रही हो. लड़की तुम्हारे पास ही है.

क्या है पूरा मामला

Unnao Dalit Girl Murder News:यह पूरा मामला यूपी के उन्नाव का है। लड़की की हत्या का आरोप सपा में पूर्व मंत्री रहे दिवंगत फतेह बहादुर सिंह के बेटे अरुण कुमार उस राजोल सिंह पर है। यहां रहने वाली 22 वर्षीय एक लड़की 8 दिसंबर 2021 को रहस्य में हालात में गायब हो गई थी। बताया जा रहा है कि उस लड़की की दोस्ती राजोल सिंह से थी।

घटना के बाद ही लड़की की मां ने थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। लड़की की मां दर-दर भटकती रही तब 10 जनवरी को सीनियर अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

लड़की के परिवार का दावा है कि पुलिस हमेशा गुमराह करती रही। इसी बीच 24 जनवरी को लखनऊ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के काफिले के सामने लड़की की मां पहुंच गई और आत्मदाह का प्रयास करने लगी।

जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने गंभीरता से जांच की और राजोल सिंह को हिरासत में ले लिया। लेकिन पूछताछ के बावजूद आरोपी ने मुंह नहीं खोला। बार-बार यही कहता रहा कि लड़की को जानते थे लेकिन उसे मारा नहीं है या फिर उसके गायब होने में मेरा कोई हाथ नहीं है। आखिरकार पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी के एक दोस्त सूरज कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।

सिर पर पहले डंडा मारा फिर गला दबा की थी हत्या

Unnao murder case: उन्नाव के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मंत्री के कबाबखेड़ा स्थित दिव्यानंद आश्रम के पीछे प्लॉट में टैंक के लिए खुदाई हुई थी। उस गड्ढे को मिट्टी से भर दिया गया था। जब वहां पर मिट्टी को हटाकर खुदाई की गई तो वहां से लड़की का शव बरामद हुआ।

पूछताछ में यह सामने आया है कि 8 दिसंबर 2021 की शाम को लड़की ने हरदोई ओवरब्रिज पर मिलने के लिए बुलाया था। वहां पर आरोपी से मुलाकात के बाद लड़की को भरोसे में लेकर अपने पिता के आश्रम पहुंचा और वहां पर सूरज के साथ मिलकर लड़की के सिर पर डंडे से हमला किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी थी।

हत्या के बाद रात में वहां से चले गए थे और तड़के दोबारा आकर आश्रम के पीछे खुदाई कर शव को दफना दिया। अभी पूरा मामला राजनीतिक रूप ले रहा है। सुप्रीमो मायावती ने दलित बेटी की हत्या करने का आरोप सपा के पूर्व मंत्री के बेटे पर कराया है, वहीं बीजेपी नेता ने त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

ALSO READ : पूर्व मंत्री के बेटे ने 22 साल की लड़की की हत्या कर 7 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया

ये है पूरा घटनाक्रम

8 दिसंबर 2021 : 22 साल की लड़की घर से निकली और लापता हो गई.

10 दिसंबर 2021 : लड़की की मां की शिकायत पर सदर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज

13 दिसंबर 2021: गुमशुदगी की शिकायत पर कार्रवाई नहीं तो एसपी से शिकायत की

10 जनवरी 2022 : कोतवाली पुलिस ने पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ SC/ST व अपहरण में रिपोर्ट की.

24 जनवरी 2022 : युवती की मां ने लखनऊ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सामने आत्मदाह की कोशिश.

25 जनवरी 2022 : मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया लेकिन खुलासा नहीं हुआ.

4 फरवरी 2022 : पुलिस ने कोर्ट से मिली रिमांड के बाद 8 घंटे तक आरोपी को जेल से लाकर पूछताछ की

10 फरवरी 2022 : पुलिस ने पूर्व मंत्री के आश्रम के पास खुदाई कर युवती का शव बरामद किया.

10 फरवरी 2022 : मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने आरोपी की हिस्ट्रीशीट खोली जिसमें कई केस जोड़े.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜