अतीक अहमद के बेटे के पैर में बाप के गुनाहों का जूता, फ़रार अली के सिर पर 25000 का इनाम
कम हो गया अतीक की मूंछ का ताव, बाहुबली अतीक का रुआब, अतीक के बेटे के सिर पुलिस का इनाम, ATEEK PRAYAGRAJ, POLITICAL NEWS, UP ELECTION NEWS, UNDERWORLD IN POLLING, READ MORE CRIME NEWS IN CRIMETAK
ADVERTISEMENT
कम हो गया अतीक की मूंछों का ताव
LATEST CRIME NEWS: उत्तर प्रदेश में गुंडों की जमात में अतीक अहमद की बड़ी इज्ज़त हुआ करती थी। इसीलिए उसका तार्रुफ देने के लिए बस नाम ही काफी होता था। मगर बीते काफी अरसे से अतीक अहमद की मूंछे ‘डाउन’ हैं और ताव कम हो चुका है।
असल में क़ानून का शिकंजा उन्हें हर रोज एक नई धारा में बुरी तरह से जकड़ लेता है। एक बार फिर कभी बाहुबली कहलाने वाले अतीक अहमद की मुश्किलों ने उसे बुरी तरह झकझोरा है, क्योंकि अतीक अहमद के बेटे ने अब अपने पिता के दिखाए रास्ते पर चलते हुए यूपी पुलिस की वॉन्टेड लिस्ट में अपना नाम अच्छी तरह से दर्ज करवा लिया है।
ADVERTISEMENT
अतीक के बेटे अली पर 25 हज़ार का इनाम
असल में उत्तर प्रदेश पुलिस को इस वक़्त अतीक अहमद के बेटे अली की तलाश है और इसी तलाश की ख़ातिर पुलिस ने उसके सिर पर 25 हज़ार का इनाम रखा है। अली के अलावा सात और लोगों के ख़िलाफ़ भी पुलिस ने 25-25 हज़ार का इनाम घोषित किया है। और सभी के ख़िलाफ़ मुक़दमें की धाराएं भी वहीं हैं।
ADVERTISEMENT
हवा हो गई अतीक की हवा
ADVERTISEMENT
UP CRIME NEWS :अतीक अहमद के बहुत बुरे दिन चल रहे हैं। पहले आलम ये था कि अतीक अहमद का नाम लेते ही पुलिसवाले रोकना टोकना भूलकर इज़्ज़त से पेश आने लगते थे, मगर अब ग़लती से भी नाम मुंह से निकला नहीं, पुलिस का मामूली सिपाही भी ऊपर से नीचे तक घूरने लगेता। ज़ाहिर है अब इस नाम की कोई इज्ज़त नहीं रही।
पहले जो हवा बाहुबली अतीक अहमद की हुआ करती थी वो सब हवा हो चुकी है। अतीक अहमद इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। लिहाजा उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब अतीक अहमद के नाम की फाइल फिलहाल कोने में रख दी और एक नई फाइल खोली है जिस पर अतीक अहमद के छोटे बेटे अली का नाम लिखा हुआ है।
अली ने मांगी थी पांच करोड़ की रंगदारी
खबर यही है कि अतीक अहमद के बेटे अली के ख़िलाफ हत्या की कोशिश, और रंगदारी मांगने जैसे कई संगीन इल्ज़ाम हैं। अली का नाम सुर्खियों में उस वक़्त आया जब एक कारोबारी से अली ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगकर सुर्खियों में जगह बना ली थी। मामला बीते दिसंबर महीने का है।
बताया जा रहा है कि अली के ख़िलाफ़ 21 दिसंबर 2021 को प्रयागराज के करेली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था और तभी से अली को पुलिस गली गली ढूंढ रही है मगर वो फरार हो गया है।
पहली बार चुनाव से दूर है अतीक का परिवार
UP CRIME NEWS IN HINDI: एक ज़माना था जब इसी प्रयागराज में अतीक अहमद के नाम का रुआब चलता था। इस इलाक़े में चुनाव कोई भी लड़े लेकिन अतीक अहमद का नाम लेते ही चुनाव जीतने की गारंटी हो जाया करती थी। लेकिन इस बार का चुनाव इस लिहाज से एकदम जुदा है। बीते तीन दशकों में ये शायद पहला मौका है जब अतीक अहमद और उनके परिवार का कोई भी शख्स चुनाव के मैदान से कोसों दूर बना हुआ है।
हालांकि अतीक अहमद के घर से एक बार फिर कोशिश तो हुई थी। और अतीक की पत्नी शाइस्ता ने AIMIM यानी असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन का दामन थामकर चुनाव मैदान में उतरने का इरादा किया था और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने शाइस्ता का टिकट भी कनफर्म कर दिया था मगर मंगलवार को जब पर्चा भरने का वक़्त आया तो शाइस्ता की हिम्मत ही नहीं पड़ी कि चुनाव मैदान में उतर भी सकें।
उसकी एक सबसे बड़ी वजह ये है कि अब अतीक अहमद का वो इकबाल तो है नहीं। खुद अतीक गुजरात की साबरमती जेल में दिन गिन रहे हैं जबकि उनके दोनों बेटे यहां वहां भटक रहे हैं और फ़रारी के दिन गुज़ार रहे हैं। और इन तमाम वजहों से इलाक़े में जो थोड़ी बहुत इज्जत थी भी वो भी नहीं रही।
इसलिए चुनाव से पूरा परिवार ही दूर हो गया है। अब आलम ये है कि क़ानून के शिकंजे से बचने के लिए अतीक अहमद के परिवार को दिन रात कोई न कोई नई जुगत लगानी पड़ रही है। फिलहाल तो पूरा परिवार अली को बचाने की फिराक में है।
ADVERTISEMENT