Saharanpur : सहारनपुर में बहन के सिर में भाई ने तमंचे से गोली मार की हत्या, फोन पर लड़के से चैट करने से भाई नाराज था

ADVERTISEMENT

Saharanpur : सहारनपुर में बहन के सिर में भाई ने तमंचे से गोली मार की हत्या, फोन पर लड़के से चैट करन...
up murder news
social share
google news

UP News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक भाई ने अपनी सगी बहन की हत्या कर दी. असल में उसकी बहन फोन पर किसी लड़के को मैसेज कर रही थी. भाई इसी बात से नाराज होता था. उसने बहन को फोन का इस्तेमाल करने से रोका था. लेकिन बहन अपनी जिद पर थी. बस इसी बात को लेकर बहस हुई. फिर लड़के ने जेब से तमंचा निकाला और बहन मुस्कान के सिर पर गोली मार दी. इसके बाद वो भाग गया. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. वहीं, लड़की की मां ने दावा किया है कि उसके भाई बस धमकी दे रहा था तभी गलती से फायरिंग हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दूसरे समुदाय के लड़के से बात करती थी बहन

सहायक पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि घटना के वक्त उनकी मां बबीता दूसरे कमरे में थीं. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम काम कर रही है. आरोपी की उम्र करीब 20 साल है. मरने वाली लड़की का नाम मुस्कान है. उसकी उम्र करीब 17 साल थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुस्कान गांव के दूसरे समुदाय के एक युवक से बात करती थी और आदित्य उनके रिश्ते से नाराज था. पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. 

बेटा बस उसे धमका रहा था तभी गलती से गोली चल गई : मां

मुस्कान और आरोपी आदित्य की मां बबीता शुरू में पुलिस को गलत जानकारी दी थी. उसने बताया कि दो युवकों ने अंधेरे में उसकी बेटी को गोली मार दी. जब पुलिस ने पूछा कि घटना के बाद चौकिया थाने को सूचना क्यों नहीं दी गई तो बबीता ने बताया कि उसकी बेटी की मौत हो चुकी है और वह नहीं चाहती कि उसका बेटा भी जेल जाए. इसलिए वह घटना की जानकारी नहीं देना चाहती थी. बाद में उसने पुलिस को पूरी बात बताई. बबीता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा मुस्कान को बंदूक दिखाकर धमका रहा था, लेकिन मुस्कान बात कर रही थी. गुस्से में आकर उसने मुस्कान के सिर में गोली मार दी. महिला ने बताया कि उसका पति जगमोहन देहरादून में रहकर नौकरी करता है. आदित्य भी अपनी मौसी के घर रहता है और कुछ दिनों के लिए घर आया था. तभी बहन को बात करते देख गुस्से में घटना को अंजाम दे दिया.

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜