पहले गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को मारना चाहते थे अतीक-अशरफ के कातिल, चार्जशीट में बड़ा खुलासा

ADVERTISEMENT

पहले गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को मारना चाहते थे अतीक-अशरफ के कातिल, चार्जशीट में बड़ा खुलासा
crime news
social share
google news

Atiq Murder Chargesheet : प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या (Atiq Ashraf Murder) मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. SIT ने प्रयागराज कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है. 2056 पन्नों की ये चार्जशीट 13 जुलाई को दाखिल की गई. इसमें शूटर सनी सिंह को इस डबल मर्डर का मास्टरमाइंड बताया गया है. ये भी दावा किया गया है कि मास्टरमाइंड सनी पहले टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करना चाहता था. वो मीडियाकर्मी बनकर पेशी के दौरान टिल्ली की हत्या करने की साजिश बनाया था. इसके लिए उसे गोगी गैंग ने जिगना पिस्टल दी थी. लेकिन इस साजिश से पहले ही गोगी की हत्या हो गई. इसलिए खुद को माफिया बनाने के लिए सनी ने मीडियाकर्मी बनकर अतीक अशरफ की हत्या करा डाली. बता दें कि 15 अप्रैल को प्रयागराज में पुलिस रिमांड के दौरान ही हमलावरों ने अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ये सनसनीखेज घटना मीडिया कवरेज के दौरान लाइव हुई थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया था.

क्या खास है चार्जशीट में

Atiq Ahmed Murder case : अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में शामिल शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह थे. इनके खिलाफ एसआईटी ने साइंटिफिक और वीडियो एविडेंस भी जुटाए थे. इसकी जांच के लिए एक एसआईटी बनाई गई थी. इसमें एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी, इंस्पेक्टर ओम प्रकाश की 3 सदस्यीय एसआईटी बनाई हुई थी. इस चार्जशीट में दावा किया गया है कि अतीक-अशरफ हत्याकांड में यही तीन आरोपी शामिल थे जो गिरफ्तार हुए थे. लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह है. चार्जशीट में दावा किया गया है कि अतीक अशरफ की हत्या कर ये बदमाश बड़े माफिया बनना चाहते थे. आरोपी सन्नी ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड है बाकी लवलेश और अरुण दोनों शूटर हैं. 

गोगी गैंग से मिली थी जिगना पिस्टल

Crime News : चार्जशीट में ये भी पता चला है कि जिगना पिस्टल गोगी गैंग ने सनी सिंह को दी थी. असल में ये पिस्टल गोगी के विरोधी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करने के लिए दी गई थी, लेकिन उसी समय टिल्लू ताजपुरिया ने ही गोगी की हत्या करा दी थी. जिसके बाद ये प्लान फेल हो गया था. गोगी गैंग के लोगों ने ही सनी को मीडियाकर्मी बनाकर टिल्लू ताजपुरिया को मारने के लिए कहा था. लेकिन ये साजिश फेल हो गई थी. इसके बाद वही साजिश सन्नी ने अशरफ और अतीक को मारने में इस्तेमाल किया और अंजाम दे दिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜