प्रयागराज उमेशपाल मर्डर केस : अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे भी शामिल थे हत्याकांड में, चार्जशीट में बड़ा खुलासा

ADVERTISEMENT

प्रयागराज उमेशपाल मर्डर केस : अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे भी शामिल थे हत्याकांड में, चार्जशीट म...
crime news
social share
google news

प्रयागराज से संतोष कुमार की स्पेशल रिपोर्ट

UP Umeshpal Murder case : यूपी के प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट से बेहद सनसनीखेज खुलासा हुआ है. उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में अतीक अहमद के बेटे असद, उमर, अली के साथ दोनों नाबालिग बेटे भी शामिल थे. अभी तक की जांच में दोनों नाबालिग बेटों का नाम सामने नहीं आया था. ये भी पता चला है कि अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने अपने आईफोन से उमेश पाल के साथ-साथ उसकी पत्नी जयापाल की तस्वीर भी असद को भेजी थी. हत्या से 3 दिन पहले 21 फरवरी को उमेश पाल की रेकी में सदाकत के साथ असद और उसके दोनों नाबालिग भाई अहजम और अबान भी शामिल थे. 

Atiq Ahmed File Photo

मुस्लिम हॉस्टल में 18 फरवरी को हुई थी मीटिंग, वॉट्सऐप कॉल से अतीक भी शामिल


Atiq Ahmed News : सदाकत के मुस्लिम हॉस्टल में 18 फरवरी को हुई बैठक में मोहम्मद गुलाम के साथ अतीक अहमद के नाबालिग बेटा अहजम भी मीटिंग में शामिल था. उस समय असद ने व्हाट्सएप कॉल पर साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से सभी की बात भी कराई थी. 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात के बाद नैनी जेल में बंद अली से मिलने के लिए सदाकत और मोहम्मद गुलाम 13 फरवरी और 15 फरवरी को नैनी जेल गए थे. हत्याकांड की हर मीटिंग और साजिश में शामिल सदाकत वारदात से दो दिन पहले, 22 फरवरी को प्रयागराज छोड़कर गांव भाग गया था. जिस पर नाराज होकर 23 फरवरी को गुड्डू मुस्लिम ने सदाकत को व्हाट्सएप कॉल कर कहा मोहम्मद गुलाम से बात करो, कहां भाग गए.

ADVERTISEMENT

Atiq Ahmed Case

अतीक के वकील को असद ने चैट के लिए दिया था आईफोन


Atiq Asad Umesh Pal case : पुलिस ने अपनी चार्जशीट में 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात का सीसीटीवी और 7 फोटो को भी अटैच किया है.  साथ ही 13 और 15 फरवरी को नैनी जेल में अली से हुई सदाकत, मोहम्मद गुलाम और गुड्डू मुस्लिम की मुलाकात की चार तस्वीरें भी चार्जशीट में बतौर सुबूत लगाई गई हैं. अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को असद ने फेस टाइम पर बात करने के लिए आईफोन दिया था. इसी आईफोन से खान सौलत हनीफ ने असद को उमेश पाल के साथ-साथ उसकी पत्नी जयपाल की तस्वीर भेजी थी. 
 

शाइस्ता परवीन


 

ADVERTISEMENT

शाइस्ता और असद ने ऐसे दिए थे हथियार और पैसे, मिले सबूत

Shaista Atiq in murder case : शाइस्ता और असद ने ड्राइवर अहमद, नौकर राकेश लाला, अरशद कटरा, नियाज अहमद, इकबाल अहमद उर्फ मोहम्मद सजर को 80-80 हजार रुपये दिए थे. शाहरुख उर्फ शमशेर ने 24 फरवरी को असद के कहने पर शाइस्ता परवीन के द्वारा दी गई राइफल शूटरों की क्रेटा कार में रखी थी. शाइस्ता परवीन ने शाहरुख को 50,000 रुपये दिए थे. यूपी एसटीएफ (Up STF) वारदात के बाद 1 अप्रैल को प्रयागराज से शाहरुख उर्फ शमशेर को गिरफ्तार कर लिया था. सदाकत ने उमेश पाल की हत्या की साजिश के दौरान मोहम्मद गुलाम से 55 बार फोन पर बात की थी. सदाकत के फोन नंबर 8318 138 4** से एनकाउंटर में मारे गए शूटर मोहम्मद गुलाम के मोबाइल नंबर 99568 279** पर 55 बार नॉर्मल कॉल की गई थी. ये भी पता चला है कि फरवरी की 6 तारीख के बाद सदाकत मोहम्मद गुलाम से व्हाट्सएप कॉल पर बात करने लगा था.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜