आधी रात में लड़की के घर में घुसा मनचला आशिक, हाथ पकड़कर खींचा फिर मारी गोली, UP में गजब का मर्डर कांड

ADVERTISEMENT

आधी रात में लड़की के घर में घुसा मनचला आशिक, हाथ पकड़कर खींचा फिर मारी गोली, UP में गजब का मर्डर का...
up crime news
social share
google news

हमीरपुर से नाहिद अंसारी की रिपोर्ट
 

UP Hamirpur News :  UP के हमीरपुर जिले में सिरफिरे आशिक ने 22 साल की लड़की की घर में घुसकर हत्या कर दी. ये घटना 2 मई की रात करीब डेढ़ बजे हुई. उस समय लड़की घर की छत पर अपनी दादी और मां के साथ सो रही थी. उसी समय आरोपी सिरफिरा घर की छत कूदकर वहां आ पहुंचा और लड़की को जबरन घर से नीचे सीढ़ियों से घसीटते हुए लाना लगा. लड़की ने विरोध किया तो तमंंचे से लड़की की पीठ में गोली मार दी. वही गोली पीठ को पार करते हुए सीने से आरपार हो गई. जिस वजह से लड़की खून से लथपथ हो गई. इसके कुछ देर बाद लड़की की मौत हो गई. लड़की के परिवार का दावा है कि आरोपी मनचला पिछले काफी समय से छेड़खानी कर रहा था. उसकी हरकतों से लड़की ने स्कूल जाना भी छोड़ दिया था. वहीं, पुुलिस का दावा है कि ये मामला प्रेम प्रसंग का है. लड़की के घरवाले शादी में रोड़ा बन रहे थे इसलिए लड़के ने गोली मार दी.

वो चीखती शोर मचाती रही मनचले ने आधी रात में मारी गोली

ADVERTISEMENT

मरने वाली लड़की की पहचान 22 साल की पूजा के रूप में हुई है. लड़की राठ थाना कोतवाली क्षेत्रके बसेला गांव में रहती थी. जब ये घटना हुई उस समय लड़की अपनी दादी और मां के साथ घर में थी. सभी लोग गर्मी में छत पर सो रहे थे. आधी रात करीब डेढ़ बजे दीपक नाम का एक लड़का छत की दीवार कूदकर घर में घुस आया और पूजा को खींचकर बाहर ले आने की कोशिश करने लगा. उसी दौरान लड़की और उसकी दादी ने खूब शोर मचाया और विरोध किया. उसी समय गुस्से में उसी युवक ने पूजाको गोली मार दी. गोली चलाने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. 

छेड़छाड़ के डर से लड़की ने स्कूल जाना भी छोड़ दिया था

ADVERTISEMENT

गोली लगने से पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई. युवती को परिजन अस्पताल लेकर गए जहां से गंभीर हालत में उसे कानपुर रेफर किया गया. लेकिन फिर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. लड़की के दादा ने बताया कि गोली मारकर पूजा की हत्या करने वाला लड़के का नाम दीपक है. वो आए दिन लड़की से छेड़छाड़ करता था. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोपी मनचले दीपक की हरकतों और रास्ते में छेड़छाड़ किए जाने की वजह से आखिरकार पूजा ने स्कूल जाना छोड़ दिया था. 

ADVERTISEMENT

परिवार के लोग शादी में गए थे तभी दीपक ने मारी गोली

परिवार के लोगों ने बातया कि 2 मई की रात में पूजा के घरवाले किसी शादी में गए थे. उस दौरान घर पर पूजा और उसकी दादी और मां ही बस मौजूद थी. इस बात की जानकारी दीपक को मिल गई थी. इसलिए वो जबरन घर में घुस गया और फिर पूजा का हाथ पकड़कर उसे ले जाने लगा. जिसका उसकी दादी और पूजा ने खुद विरोध किया. इसके बाद दीपक ने पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी. फिर भी वो नहीं जाने को तैयार हुई तो गुस्से में दीपक ने उसे गोली मार दी. और फिर वहां से फारर हो गया. पुलिस का कहना है कि अभी ये मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. उसी एंगल से जांच हो रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜