UP News : गाजियाबाद में पार्किंग ठेकेदार का सनसनीखेज मर्डर, इस वजह से मारी थी गोली

ADVERTISEMENT

UP News : गाजियाबाद में पार्किंग ठेकेदार का सनसनीखेज मर्डर, इस वजह से मारी थी गोली
UP News ghaziabad
social share
google news

गाजियाबाद से मयंक गौड़ की रिपोर्ट

UP Crime news : गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग इलाके में एक युवक की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई. युवक की पहले गोली मारकर हत्या की गई. इसके बाद सबूतों को मिटाने के लिए उसके शव को नदी किनारे फेंक दिया गया. गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग इलाके में रहने वाला दीपक उर्फ भूरा पार्किंग का काम करता था. कई लाख रुपये उधारी में हत्या करने की बात समाने आई है. पिछले दिनों वो अपने दोस्त पप्पन के साथ पार्किंग ठेकेदारी के काम से बाहर निकला था. लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. पुलिस सूचना मिलने के बाद चश्मदीद की निशानदेही पर युवक का शव मुरादनगर क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे से बरामद कर लिया. हत्या के आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

 

ADVERTISEMENT

22 साल का था दीपक 

मृतक 22 बर्षीय युवकभूरा उर्फ दीपकके परिजनों केअनुसार, जब उन्होंने उसके दोस्त पप्पन से पूछा तो वो गुमराह करता रहा. इसके बाद पुलिस ने जब अपने तरीके से पूछताछ की तब घटना का खुलासा हुआ.  पप्पन ने बताया कि दीपक उर्फ भूरा को शांति नगर निवासी मुकेश और उसके अन्य साथियों ने मिलकर देर रात गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके शव को नदी में डाल दिया था. जिसके बाद पुलिस पप्पन को साथ में लेकर रातभर सर्च ऑपरेशन चलाती रही. भूरा उर्फदीपक का शव मुरादनगर के रेबता-रेवती गांव के पास हिंडन नदी के किनारे पर पड़ा मिला. जिसके बाद पुलिस ने हत्या करने वाले मुकेश और उसके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, मुकेश और उसके साथियों ने बेहद शातिराना अंदाज में योजना बद्ध तरीके से चोरी की गाड़ी से दया फार्महाउस पर पहुंचे. जहां दीपक और पप्पन सो रहे थे. वहीं पर दीपक उर्फ भूरा कीगोली मारकर हत्या कर दी और शव को कार में डालकर ले नदी तक ले गए थे. रात होने के कारण आरोपी शव को नदी के बीच में नहीं फेंक पाए थे. 00

ADVERTISEMENT


साढ़े 3 लाख रुपये के विवाद में हत्या

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे साढ़े 3 लाख रुपये के विवाद का मामला है. 3.5 लाख रुपयों केकारण ये हत्या की गई. मरने वाले के भाई ने बताया कि दीपक ने पार्किंग का ठेका लियाथा. जिसके बाद उसको कुछ पैसे की जरूरत थी. उसने अपने उधार दिए पैसे हत्यारोपी मुकेश से वापस मांगे तो उसने अपने साथियो के साथ मिलकर दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ताकी उधारी के पैसे लौटाने नहीं पड़ेंगे. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜