UP News : गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में मारा गया, STF से मुठभेड़ में हुई मौत
UP News : यूपी के मेरठ में एनकाउंटर. गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में मारा गया, STF से मुठभेड़ में हुई मौत
ADVERTISEMENT
UP News : वेस्टर्न यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना (Gangster Anil Dujana) के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर है. अनिल दुजाना (Anil Dujana Encounter) पर रंगदारी, वसूली, अपहरण समेत दर्जनों मामले दर्ज थे. बताया जा रहा है कि यूपी के मेरठ में STF और अनिल दुजाना के गैंग के बीच गोलीबारी हुई. इसमें अनिल दुजाना की तरफ से ताबड़तोड़ फियरिंग की गई. जिसके बाद STF की जवाबी कार्रवाई में अनिल दुजाना मारा गया.
Anil Dujana Encounter : अनिल दुजाना पर 20 से मामले दर्ज
Anil Dujana Encounter : पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, अनिल दुजाना पर अलग-अलग थानों में 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं. इनमें हत्या, मर्डर का प्रयास, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज हैं. इस पर ग्रेटर नोएडा के डेरी मच्छा गांव में साल 2011 में विजय नामक युवक की हत्या हुई थी. इस हत्या में अनिल दुजाना और उसके साथी मनोज पर मर्डर का केस चल रहा था. इसके अलावा भी रंगदारी, मर्डर और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज थे.
ADVERTISEMENT
1 हफ्ते पहले ही जेल से बाहर आया था अनिल दुजाना, देने लगा था धमकी
Anil Dujana Encounter : अनिल दुजाना मूलरूप से दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा का रहने वाला था. इसका खौफ नोएडा के अलावा, गाजियाबाद, दिल्ली और एनसीआर के दूसरे इलाकों में था. कहा जा रहा है कि अभी 1 सप्ताह पहले ही जेल से बाहर आया था. इसके बाद वो फिर से अपने विरोधियों को जान से मारने की धमकी देने लगा था. उन्हें मारने की फिराक में था. खासतौर पर उन्हें धमकी दे रहा था जिन्होंने उसके खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT