UP News : फतेहपुर में 20 साल की लड़की की अर्धनग्न लाश मिली, रेप के बाद मर्डर की आशंका
UP News : फतेहपुर में 20 साल की लड़की की हत्या. अर्धनग्न लाश मिली. रेप के बाद मर्डर की आशंका. जानें पूरी खबर
ADVERTISEMENT
फतेहपुर से नीतेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
UP News : यूपी के फतेहपुर जिले (Fatehpur) में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. 20 साल की एक लड़की की अर्धनग्न हालत में लाश मिली है. आशंका है कि रेप के बाद लड़की का मर्डर (Murder) हुआ है. उसकी लाश सड़क किनारे झाड़ियों में मिली है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. मामला जाफरगंज थाना क्षेत्र के नयापुरवा के पास का है.
ग्रामीणों की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी घटना की जांच में जुट गए. पुलिस के मुताबिक, अज्ञात लड़की का शव कहीं बाहर से लाकर यहां फेंक दिया गया. मृत मिली लड़की की अब तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक लड़की के दाहिने हाथ में शालू लिखा हुआ है. पुलिस द्वारा डेडबॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आसपास के इलाके से मरने वाली लड़की की पहचान की कोशिश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
एसपी फतेहपुर विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि जहानाबाद सड़क के किनारे 20 साल की लड़की की लाश मिली है. ऐसा अंदेशा है कि लड़की की हत्या किसी और जगह पर हुई है. मर्डर के बाद उसकी लाश को लाकर यहां पर फेंका गया है. उसकी पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि, उसके हाथ पर शालू नाम लिखा है.
ADVERTISEMENT