Asad Encounter : असद के एनकाउंटर पर पहली बार बोला अतीक, 'सब मेरी वजह से हुआ, मुझे मिट्टी में जाना है'

ADVERTISEMENT

Asad Encounter : असद के एनकाउंटर पर पहली बार बोला अतीक, 'सब मेरी वजह से हुआ, मुझे मिट्टी में जाना ह...
Atiq Ahmed Case
social share
google news

Atiq Ahmed on Asad Encounter : प्रयागराज के उमेशपाल मर्डर केस (Umesh Pal case) में असद के एनकाउंटर के बाद पहली बार अतीक अहमद ने अपना दुख जताया है. जिस बेटे को कल तक उमेश पाल की हत्या को लेकर शेर कह रहा था अतीक अहमद उसकी मौत पर अब रो रहा है. प्रयागराज में कोर्ट में पेशी के दौरान अतीक अहमद ने कहा, सब मेरी वजह से हुआ. अतीक अहमद ने कहा कि बेटे की मिट्टी कहां दी जाएगी. उस जगह पर मैं जाना चाहता हूं.

atiq ahmed : अतीक अहमद फाइल फोटो

इससे पहले, अतीक अहमद ने जेल में रहते हुए किसी तरह से अपनी बीवी शाइस्ता से फोन पर बात की थी. उस कॉल की जांच एसटीएफ ने की थी. जिसके बारे में बताया गया था कि शाइस्ता ने काफी नाराजगी जताई थी. शाइस्ता ने पति अतीक से पूछा था कि इस पूरी घटना में असद को शामिल नहीं करना चाहिए था. तब अतीक ने खुशी जताई थी और कहा था कि असद एक शेरा का बेटा है. उसने इस काम को अंजाम देकर मुझे बहुत खुशी दी है. आज कई सालों बाद चैन की नींद सो सका हूं. इस पर भी शाइस्ता ने नाराजगी जताई थी कि क्योंकि उसे इस बात की आशंका थी कि असद को किसी कीमत पर यूपी पुलिस नहीं छोड़ने वाली है. इससे पहले, 13 अप्रैल की सुबह ही अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने दोनों को पुलिस रिमांड में भेज दिया. उसी दौरान दोपहर करीब 1 बजे पता चला कि झांसी में अतीक के बेटे असद और गुलाम का एनकाउंटर हो गया है.

कहां और कैसे हुआ असद का एनकाउंटर

ADVERTISEMENT

Asad Encounter : अतीक का शातिर बेटा असद 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था. कुछ दिनों तक वो दिल्ली में रहकर भी चकमा दिया था. इसके बाद यूपी पुलिस यहां पहुंची तो वो फिर से यूपी की तरफ भाग निकला था. 24 फरवरी से फरार असद करीब 49 दिन बाद फिर से झांसी की तरफ चला गया था. जिसके बारे में यूपी एसटीएफ को जानकारी मिल गई थी. झांसी से करीब 30 किमी दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास पुलिस ने घेराबंदी की तो असद और शूटर गुलाम ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिस जगह एनकाउंटर हुआ वो झांसी और कानपुर हाइवे पर है. दोनों की फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद दोनों मारे गए.

Asad Encounter मौके की फोटो Photo credit : Crime Tak

विदेशी हथियार से लैस थे दोनों आरोपी, इस टीम ने किया एनकाउंटर

ADVERTISEMENT

Asad Encounter News :  एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के निर्देश में डिप्टी एसपी नवेंदु और डीएसपी विमल की एक टीम बनाई गई थी. इस टीम में कई इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही शामिल थे. ये टीम लगातार सर्विलांस और मैनुअल तरीके से नजर बनाए हुए थे. इसी बीच झांसी में लोकेशन मिली तब एनकाउंटर हुआ. इस दौरान असद के पास से विदेशी हथियार बरामद हुआ.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜