अतीक अहमद के बेटे असद का रंगबाज अंदाज, गाल पर DON, काला चश्मा लगा लिखा GANGSTER, ये तस्वीरें होश उड़ा देंगी

ADVERTISEMENT

अतीक अहमद के बेटे असद का रंगबाज अंदाज, गाल पर DON, काला चश्मा लगा लिखा GANGSTER, ये तस्वीरें होश उड...
Asad Don photo
social share
google news

अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Asad Don Boy : अतीक अहमद का बेटा असद खुद को डॉन समझने लगा था. ना सिर्फ समझने लगा था कि बल्कि अपनी पहचान DON के तौर पर बताने लगा था. उसके फोन से ऐसी फोटो मिली हैं जिनसे साफ है कि वो डॉन बनने के साथ खुद को दिखाने लगा था. एक फोटो में उसके गाल पर DON लिखा हुआ है. एक दूसरी तस्वीर क्राइम तक के हाथ लगी है जिसमें वो कुर्सी पर बैठा है और उस पर LAND OF THE ULTIMATE GANGSTER लिखा है. यानी डॉन और गैंगस्टर असद अली की फितरत में आ चुका था. बाप अतीक की वजह से खून में डॉन और गैंग्स्टर तो पहले से था ही. 

Asad Umesh Pal murder CCTV Photo : Crime Tak

लेकिन कहते हैं ना कि गैंगस्टर और डॉन चाहे कितने भी बड़े हो जाएं लेकिन अंत हर किसी का एक जैसे ही होता है. असद यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया. पिता अतीक और चाचा अशरफ दोनों तीन गैंगस्टर के हाथों पुलिस और मीडिया के सामने मारे गए. अब मां शाइस्ता फरार चल रही है. उसका ना घर है ना ठिकाना. बस रास्ते और दरवाजे उसके बदलते जा रहे हैं. बाकी 4 भाई में से दो जेल में और दो नाबालिग भाई बाल सुधार गृह में जिंदगी काट रहे हैं. यानी जो कल तक प्रयागराज का बेताज बादशाह बनकर गुंडई दिखाता था वो आज उसका पूरा परिवार या तो मिट्टी में मिल चुका है या फिर जेल की सलाखों में है.

ADVERTISEMENT

Asad Don photo : Crime Tak

असद के मोबाइल से मिले डॉन वाले खुफिया राज

UP News : उमेश पाल की हत्या में हाथ में पिस्टल लिए डॉन की तरह गोलियां बरसाने वाला असद रियल लाइफ में बड़ा माफिया बन चुका है. अपनी उम्र से कहीं ज्यादा उसकी गुंडई बढ़ गई थी. यूपी एसटीएफ ने उसके मोबाइल फोन की जांच की तो एक से बढ़कर खुलासे हो रहे हैं. अब उसके मोबाइल से एक ऐसी तस्वीर मिली जिसमें उसके चेहरे पर डॉन लिखा हुआ था. इसके अलावा वो एक लड़के की खूब पिटाई कर रहा है. उसका वीडियो भी मिला है. 

ADVERTISEMENT

Asad Don photo : Crime Tak

कॉलेज फेयरवेल पार्टी में लिखा गाल पर डॉन

ADVERTISEMENT

Asad Don Photo : कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में उसने खुद को डॉन बताया था. अपने गाल पर डॉन लिख लिया था. फिर केक काटा था. उसी समय का एक फोटो मिला है. एक दूसरी फोटो में वो किसी डिस्कोथेक जैसी जगह पर बैठा है. जहां पर पार्टी हो रही है. उस जगह पर लैंड ऑफ द अल्टीमेट गैंगस्टर (LAND OF THE ULTIMATE GANGSTER) लिखा है. 

 

एक लड़के को बुरी तरह पीटता नजर आया असद

Atiq Son Asad Viral News :  अतीक गैंग के 'टार्चर रूम' का एक वीडियो सामने आया है। असद के मोबाइल फोन से ये वीडियो निकला है। इसमें एक शख्स को बुरी तरह से पीटा जा रहा है। यूपी पुलिस को ये वीडियो मिला है। वीडियो असद के फ्लैट का बताया जा रहा है। एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद का मोबाइल फोन एक एक कर बड़े राज खोल रहा है। ये वीडियो असद के मोबाइल फोन से पुलिस को मिला है। वीडियो में तारीख 19 जनवरी 2021 लिखा हुई है।  वीडियो में 3 से 4 लोग दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो में असद दिखाई नहीं दे रहा है, बहुत मुमकिन है कि वो वीडियो बनाने में शामिल रहा हो। वीडियो में जमीन पर बैठे लड़के की पिटाई की जा रही है।  पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है कि असद के फ्लैट पर इसी तरह लोगों की पिटाई की जाती थी। उसका वीडियो बनाया जाता था और वाट्स एप ग्रुप में वायरल करके डर और दहशत फैलाई जाती थी।

उस वीडियो को नीचे देखें..

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜