UP News : 10 साल के बच्चे के अपहरण कर हत्या करने में चचेरे भाई समेत 3 आरोपी अरेस्ट
UP News:10 साल के बच्चे के अपहरण कर हत्या करने में चचेरे भाई समेत 3 आरोपी अरेस्ट UP News : 3 accused including cousin arrested in kidnapping and killing 10-year-old child
ADVERTISEMENT
UP Crime News : यूपी के गाजियाबाद में 10 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। इस केस में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मरने वाले बच्चा का चचेरा भाई भी शामिल है।
गाजियाबाद की एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने बताया कि बच्चे के पिता ने 12 अप्रैल को खोड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी।
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बच्चे को आखिरी बार उसके चचेरे भाई प्रियांशु के साथ देखा गया था, जिसके बाद प्रियांशु एवं उसके दो मित्रों- राजकुमार एवं आकाश को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि तीनों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर बच्चे का शव उसी दिन बरामद किया गया। उसके शरीर पर चाकू के जख्म के निशान मिले।
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पूछताछ के दौरान प्रियांशु ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने चाचा से 15 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिल कर पूरी साजिश रची थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रियांशु बच्चे को खेलने के बहाने नोएडा सेक्टर 54 ले गया और जब बच्चे ने घर जाने की जिद की तब तीनों आरोपियों ने कपड़े से उसका मुंह बांध दिया।
पुलिस के मुताबिक, उसके बाद भी जब लड़के ने भागने की कोशिश की तब आरोपियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी एवं बोरी में शव डालकर उसे झाड़ी के पीछे रख दिया। पुलिस के अनुसार तीनों ने शव को छिपाकर अज्ञात नंबर से बच्चे के पिता को फोन करने एवं उनसे फिरौती मांगने की योजना बनायी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT