नैनीताल के होटल में साइलेंट मर्डर : रेप, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग फिर शादी और आखिर में कत्ल
Nainital Hotel Murder : यूपी के मुरादाबाद की रहने वाली महिला की नैनीताल के होटल में हत्या, दूसरे पति के साथ गई थी होटल. मिली लाश.
ADVERTISEMENT
Murder Mystery : उत्तराखंड के नैनीताल के होटल में एक महिला का रहस्यमयी तरीके से मर्डर हुआ. कातिल उसका पति बताया जा रहा है. लेकिन वो अभी फरार है. इनकी मुलाकात कोरोना लॉकडाउन में हुई थी. लॉकडाउन में आरोपी लोगों की मदद का दावा करते हुए लड़की का फोन नंबर लिया था. फिर दोनों में संपर्क हुआ. इसके बाद मदद करने के बहाने ही आरोपी ने लड़की को शादी का झांसा देकर रेप किया. अश्लील वीडियो भी बनाए. फिर उसी वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करते हुए जबरन निकाह कर लिया था.
अब अचानक दोनों नैनीताल के एक होटल में आए और आरोपी दवा लेने की बात कहकर वहां से निकल गया. काफी समय बाद जब वह नहीं लौटा तो होटल कर्मचारियों ने कमरे को खोला तो वहां बेड पर लड़की की लाश पड़ी थी. उस लड़की की पहचान इरम के रूप में हुई. ये घटना 1 अगस्त की है. इरम यूपी के मुरादाबाद की रहने वाली थी. होटल में इरम के साथ आए शख्स का नाम गुलजार है. जिस पर कत्ल का आरोप है. और वो अभी फरार है. लेकिन इस मर्डर के पीछे की असली वजह क्या है, इस बारे में पुलिस जांच कर रही है.
कैसे हुई इरम और गुलजार की मुलाकात?
Nainital Murder Mystery : ये बात साल 2021 की है. उस समय पूरे देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ था. उस समय दोनों ही यूपी के मुरादाबाद के करुला एरिया में थे. यहीं पर गुलजार की लकड़ी की फैक्ट्री है. उसी लॉकडाउन के समय एक दुकान पर सामान खरीदते हुए दोनों की मुलाकात हुई थी. उस समय गुलजार ने कहा था कि वो लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रहा है. ऐसे में उसने इरम से भी फोन नंबर ले लिया ताकि वो उसकी मदद कर सके. इसके बाद दोनों में फोन पर बात होने लगी.
ADVERTISEMENT
उसी समय गुलजार ने इरम से मुलाकात की और शादी का झांसा देकर फिजिकल रिलेशन बनाए. इसके साथ ही उसने फोन से अश्लील वीडियो और फोटो भी बना ली थी. अब उसी अश्लील वीडियो के जरिए इरम को ब्लैकमेल भी करने लगा था. पुलिस की जांच में पता चला है कि गुलजार पहले से शादीशुदा था.
लेकिन उसकी बीवी उसे छोड़कर चली गई थी. ऐसे में गुलजार ने ब्लैकमेल करते हुए इरम को शादी करने के लिए धमकी दी थी. जिसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया था. लेकिन गुलजार उसे अक्सर परेशान करते रहता था. वहीं, इरम भी पहले से शादीशुदा थी. लेकिन विवाद की वजह से अमरोहा में रहने वाले पति को उसने भी छोड़ दिया था.
ADVERTISEMENT
3 महीने पहले पति पर कराया था रेप और ब्लैकमेलिंग का केस
Crime Story : बताया जा रहा है कि अब से करीब 3 महीने पहले ही मुरादाबाद में ही इरम ने गुलजार पर एफआईआर कराई थी. ये रिपोर्ट रेप और आईटी एक्ट की धाराओं में हुई थी. असल में इरम का कहना था कि गुलजार ने उसे ब्लैकमेल और धमकी देकर शादी की थी. उसके मना करने पर भी उसके अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाता है. इस तरह वो मेरे साथ रेप करता है. जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसी एफआईआर की वजह से गुलजार बेहद नाराज था. इसलिए वो किसी भी कीमत पर अब इरम से छुटकारा पाना चाहता था.
ADVERTISEMENT
नैनीताल घूमाने के बहाने ले गया और कर दिया कत्ल
Wife Murder : अब ये बताया जा रहा है कि 1 अगस्त से पहले इरम से खराब रिश्ते को बेहतर करने के लिए गुलजार ने कोशिश की. इसके लिए वो इरम को अपने साथ मुरादाबाद से नैनीताल ले गया. वहां के तल्लीताल इलाके के एक होटल में कमरा बुक किया. उस कमरे में ही दोनों रुके. कुछ समय बाद अचानक गुलजार ने होटल रिसेप्शन पर ये कहकर बाहर चला गया कि वो अपनी पत्नी के लिए दवा लेने जा रहा है. लेकिन कई घंटे बाद भी वो नहीं लौटा. इधर, होटल के कमरे में भी कोई एक्टिविटी नहीं हो रही थी. इरम को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली तो होटलकर्मियों को शक हुआ. इसके बाद कमरे को खोला गया तब इरम की लाश मिली. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही Soumya Singh Bais ने लिखी है.
ADVERTISEMENT