मैनपुरी में छेड़खानी केस में पैरवी कर रहे बुजुर्ग की ईंट से कुचल-कुचलकर हत्या
Mainpuri murder News : मैनपुरी में वृद्ध की ईंटों से कुचलकर निर्मम हत्या. वृद्ध कर रहा था छेड़खानी के मुकदमे की पैरवी.
ADVERTISEMENT
मैनपुरी से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट
UP Mainpuri News : यूपी के मैनपुरी में एक बुजुर्ग की ईंटों से कुचलकर हत्या (Murder) कर दी गई. ये बुजुर्ग परचून की दुकान चलाते थे. जब वो रात में सो रहे थे तभी उनकी ईंटों से कुचलकर मर्डर कर दिया गया. कहा जा रहा है कि ये एक छेड़खानी केस में पीड़ित लड़की की तरफ से पैरवी कर रहे थे. आशंका है कि उसी को लेकर इनकी हत्या की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये पूरा मामला मैनपुरी के थाना बिछवा क्षेत्र के ग्राम लहरीपुर का है. यहां रहने वाले 70 वर्षीय हाकिम सिंह परचून की दुकान चलाते थे. इसी दुकान की रात में रखवाली के लिए वे दुकान पर ही सो जाते थे. सुबह जब ये घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी वहां पहुंची तब पता चला कि उनकी हत्या कर दी गई है.
मर्डर के बाद लाश पर चादर डाल भागा कातिल
Crime News In Hindi : मर्डर की घटना को 29 जून की देर रात में अंजाम दिया गया. ईंट से हत्या के बाद उनकी लाश पर चादर डालकर आरोपी फरार हो गया था. घटना की जानकारी परिजनों को उस समय हुई जब मृतक की पत्नी जसोदा सुबह उन्हें उठाने के लिए दुकान पर गई. हाकिम सिंह के शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, हत्या के मामले में बारीकी से जांच में जुट गई है. आखिर वृद्ध की हत्या क्यों की गई आखिर इसके पीछे कारण क्या है. वहीं, मृतक की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी देवरानी के साथ गांव के ही नामजदों ने छेड़खानी की थी. वो मामला कोर्ट में विचाराधीन है. उसकी पैरवी ये ही करते थे. उन्हीं लोगों पर शक है. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT