Kanpur : शराबी बाप ने बेटे की गला दबा की हत्या, पिताजी नशेबाजी मत करिए, बस यही बोलने पर किया मर्डर

ADVERTISEMENT

Kanpur : शराबी बाप ने बेटे की गला दबा की हत्या, पिताजी नशेबाजी मत करिए, बस यही बोलने पर किया मर्डर
up news : सांकेतिक फोटो
social share
google news

कानपुर से रंजय सिंह की रिपोर्ट

Kanpur News : कानपुर में एक बेटे ने पिता को नशा छोड़ने की नसीहत क्या दे डाली बाप ही सचमुच का कातिल बन गया. अपने 25 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. असल में पिता आए दिन शराब पीता था. जिसे लेकर घर में विवाद होता था. इसी बात से बड़ा हो चुका बेटा पिता को समझाता रहता था. वो कहता था कि पिताजी नशेबाजी नहीं करिए. बस इसी बात पर नाराज पिता ने अपने ही औलाद का कत्ल कर दिया. 

घरवाले परेशान, बेटे की मौत हो गई, पिता चले जाएंगे जेल 

Kanpur Murder : कानपुर से संवाददाता रंजय सिंह की रिपोर्ट के अनुसार, हर बेटे की नजर में उसका पिता उसका आइडियल होता है. ऐसे में बेटा चाहता है कि उनके पिता किसी बुराई के चक्कर में न फंसे. लेकिन कानपुर में 25 वर्षीय बेटे की यही चाहत उसके कत्ल की वजह बन गई. क्योंकि उसने अपने पिता को नशेबाजी करने से रोका था. इससे पिता इतना नाराज हुआ कि उसने बेटे का गला दबाकर उसको मार डाला. पुलिस ने पिता के खिलाफ एफआईआर लिखकर उसकी तलाश शुरू कर दी है. घर वाले रो-रो कर परेशान हैं क्योंकि एक तरफ उनका बेटा चला गया दूसरी तरफ पिता कातिल बनाकर जेल जाने वाला है.  

ADVERTISEMENT

कानपुर के चकरी की घटना, पिता फरार 

Killer Father : कानपुर में चकरी के अहिरवार इलाके के रहने वाले गणेश प्रसाद का बेटा दीपक फर्नीचर की दुकान चलाता था. वह दिनभर कमाई करके घर पहुंचता था तो पिता को नशे में देखता था. ऐसे में पिता को समझाता था कि तुम नशेबाजी मत करो. घटना वाले दिन भी गणेश प्रसाद शराब पीने जा रहा था. बेटे दीपक ने अपने पिता को रोका तो वह नाराज हो गए. इसके बाद उसने दीपक को मारना शुरू कर दिया और गुस्से में उसका गला दबाकर मार डाला. 

दीपक की मौत होते ही पिता गणेश तो मौके से फरार हो गया इधर घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने आकर बॉडी का पंचनामा करके पोस्टमार्टम को भेद दिया. एडीसीपी का कहना है पिता ने बेटे दीपक की हत्या की है. उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी जा रही है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का असली कारण पता चलेगा. वैसे अभी तक संभावना यही है कि शायद गला दबाया गया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜