कानपुर में उमरान ढाबे के कैशियर ने गोली मार की हत्या, आधी रात बिल विवाद में कस्टमर का सनसनीखेज मर्डर
kanpur news : कानपुर में रहने वाले योगेश अपने दोस्तों के साथ रात करीब डेढ़ बजे खाना खाने आए थे. उसी समय बिल विवाद में कैशियर ने मारी गोली. मौत.
ADVERTISEMENT
कानपुर से सूरज सिंह की रिपोर्ट
Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में मामूली से बात पर गोली मारकर एक शख्स की हत्या (Murder) कर दी गई. ढाबे में खाने के बिल को लेकर हुए विवाद में ढाबे के व्यक्ति ने कस्टमर की गोली मार कर हत्या कर दी. हालांकि, कानपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के क्रिमिनल बैकग्राउंड के बारे में जानकारी जुटा रही है. मामला रनिया थाना क्षेत्र के कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे किनारे स्थित उमरान ढाबे (Umran Dhaba) का है. इस ढाबे पर रनिया निवासी योगेश पारिक अपने चार दोस्तों के साथ रात करीब 1:40 बजे स्कार्पियो गाड़ी से खाना खाने आए थे. खाना खाने के बाद बिल देने योगेश कैश काउंटर पर पहुंचे तो उनका ढाबे के कैशियर पुष्पेंद्र सिंह से बिल को लेकर कहासुनी होने लगी. इतने में ही पुष्पेंद्र ने कैश काउंटर पर रखी गार्ड रामचंद्र की रायफल से योगेश को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. ये देखते ही वहां मौजूद लोग सन्न रह गए. इस घटना में योगेश के दोस्त उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
आरोपी पुष्पेंद्र को पुलिस ने किया अरेस्ट
वही घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया की रनिया थाना क्षेत्र के उमरन ढाबे में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला कि व्यक्ति योगेश को होटल पर काम करने वाले पुष्पेंद्र सिंह ने गार्ड की राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी है वही पुष्पेंद्र को जिला अस्पताल के बाद कानपुर हैलट भेजा गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ ही लाइसेंसी राइफल मलिक को भी गिरफ्तार किया गया है मामले की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT