बच्चे से निर्भया जैसी दरिंदगी : कील से फोड़ी आंखें, प्राइवेट पार्ट में डंडे डाले, सिगरेट से दागे

ADVERTISEMENT

बच्चे से निर्भया जैसी दरिंदगी : कील से फोड़ी आंखें, प्राइवेट पार्ट में डंडे डाले, सिगरेट से दागे
social share
google news

Kanpur Child Murder Case : कानपुर में 10 साल के बच्चे से दरिंदगी के मामले में अब रूह कंपाने वाला सनसनीखेज खुलासा हुआ है. बच्चे को ना सिर्फ सिगरेट से दागा गया था बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा भी डालने का प्रयास किया गया था.

उसकी आंखों में कीलें ठोंकी गई थीं. आंखों के भीतर से कीलें मिलीं हैं. ये सारे खुलासे बच्चे के शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुए हैं. लेकिन इस हैवानियत को किसने और क्यों अंजाम दिया, इस बारे में पुलिस कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है.

घटना की शिकायत पर पुलिस ने लौटा दिया था

परिवार के मुताबिक, बच्चा घटना वाले दिन दोपहर 12 से 1 बजे के बीच ही लापता हो गया था. बच्चे के भाई ने कानुपर की पाली पुलिस चौकी में शिकायत भी की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

ADVERTISEMENT

इसके बजाय पुलिस ने ये कहकर लौटा दिया था कि किसी कागज पर शिकायत लिखकर ले आना तब आगे की कार्रवाई की जाएगी. बच्चे के भाई का दावा है कि जब वो शिकायत लिखकर ले गया तो भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही तलाशी की गई. जैसे आमतौर पर किसी गुमशुदगी के मामले में किया जाता है.

निर्भया जैसी हुई 10 साल के लड़के से दरिंदगी

निर्भया जैसी किसी लड़के से दरिंदगी होने की बात सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है. लेकिन ये पूरी तरह से सच है. क्योंकि 10 साल के लड़के से भी वैसी ही हैवानियत हुई है. पूरा मामला ये है कि कानपुर के पाली चौकी एरिया में एक परिवार रहता है.

ADVERTISEMENT

बच्चे के परिवार के चाचा ने बताया कि घटना वाले दिन 11 बजे वो साइकल की दुकान के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान एक टायर को हाथ से चलाते हुए दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच ही पाली के ग्राउंड की तरफ चला गया. उसके बाद से वो लापता हो गया.

ADVERTISEMENT

उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी. लापता होने के दो दिनों बाद 8 फरवरी को उसका खेत में शव मिला. शव की हालत ऐसी थी कि जिसे कोई देख भी नहीं सकता है. यहां तक की पुलिस अधिकारियों ने भी शव को देखकर यही कहा कि उनका दिल कांप गया.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या आया है.

10 साल के बच्चे के शरीर पर गंभीर चोट के 6 निशान मिले हैं. किसी भारी वस्तु से हमला कर उसकी हत्या हुई है. शरीर पर जगह-जगह सिगरेट से जलाने के निशान. कहीं कील मारी गई. और तो और आंखों में कील मारी गई. बच्चे की आंखों में कील मिली है. प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने के सबूत मिले हैं. उसके गले को जूतों से रौंदा गया. बच्चे के गले पर जूते के निशान मिले हैं.

पुलिस ने भी कहा, बच्चे को देख दिल कांप उठा

घटनास्थल के पास ही शराब की बोतलें मिलीं हैं. प्लास्टिक की दो गिलास भी मिले हैं. इससे आशंका जताई जा रही है नशे में धुत होकर कम से कम दो लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, अभी आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

इस घटना के बारे में कानपुर आउटर के एसपी अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि आरोपियों में कहीं ना कहीं बच्चे को लेकर काफी नफरत रही होगी. तभी उन्होंने इस तरह की हैवानियत की है. इसलिए पुलिस की कई टीमें उन आरोपियो की तलाश में जुटी हैं. एसपी ने खुद ही कहा कि घटनास्थल को देखकर मेरा भी दिल कांप उठा है.

UP News : 10 साल के बच्चे से ऐसी हैवानियत नहीं देखी होगी, SP भी बोले, मेरा दिल कांप उठाPAK की ये खूबसूरत TIK-TOK स्टार क्यों कहती है, एक रात में गिरा दूंगी इमरान खान की सरकार इस खूबसूरत लेडी डॉक्टर का क्यों दीवाना हुआ पाकिस्तान, जानिए

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜