UP : देवरिया में जमीन के झगड़े में चली अंधाधुंध गोलियां, दो सगे भाइयों की मौत

ADVERTISEMENT

UP : देवरिया में जमीन के झगड़े में चली अंधाधुंध गोलियां, दो सगे भाइयों की मौत
social share
google news

राम प्रताप सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP LAND DISPUTE MURDER STORY : उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस गोलीबारी की घटना में छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है और इसने पूछताछ करने में जुटी है। गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या

ADVERTISEMENT

यह मामला थाना बरहज के चकरा नोनार गांव का है। मंगलवार की सुबह दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर मारपीट के दौरान फायरिंग हो गई। बताया जा रहा है कि रमेश यादव घर के सामने साफ-सफाई कर रहे थे। इसी दौरान दूसरा पक्ष हंसनाथ यादव वहां गया और इसका विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और बात मारपीट तक जा पहुंची। इसके बाद हंसनाथ यादव और बैजनाथ यादव पक्ष के लोगों ने लाइसेंसी बंदूक निकालकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें कोकिल और रमेश की मौके पर ही मौत हो गई।

लाइसेंसी बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग

ADVERTISEMENT

इस गोलीबारी में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए चार लोगों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके घर पर कार्यक्रम था, जिसकी वजह से साफ सफाई की जा रही थी। वहीं दूसरा पक्ष हम पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाने लगा। इस बात पर कुछ कहासुनी हुई और दो लोगों की हत्या कर दी गई।

ADVERTISEMENT

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस घटना पर एसपी श्रीपति मिश्रा का कहना है कि थाना बरहज के चकरा नोनार में दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों के बीच जमीन का विवाद था। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

बांग्लादेशियों को बनाया हिंदू फिर भेजा विदेश ! यूपी एटीएस की पकड़ में आया आरोपी युवक अपनी JUNIOR के साथ अश्लील हरकतें करते यूपी सेक्रेटेरिएट के इस अधिकारी का VIDEO VIRAL

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜