इटावा में 4 और 7 साल की बहनों की हत्या में बड़ा खुलासा, 20 साल की बड़ी सगी बहन निकली कातिल, वजह फोन पर चुपके से बात करती थी, दोनों छोटी बहनों ने की थी शिकायत
UP News : इटावा में चार और सात साल की दो सगी बहनों की फावड़े से हत्या केस में बड़ी बहन गिरफ्तार. फोन पर बात करना बनी वजह.
ADVERTISEMENT
Etawaha News : इटावा जिले के बलरई थाना इलाके में 4 और 7 साल की दो सगी बहनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दोनों लड़कियों की हत्या उनकी ही बड़ी बहन ने की थी. इस सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाली बड़ी बहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों छोटी बच्चियों की हत्या उनकी ही बड़ी बहन ने जिस वजह से की वो बेहद चौंकाने वाली है. असल में ये पता चला कि आरोपी बड़ी बहन घर में चोरी चोरी चुपके चुपके किसी से फोन पर बात करती थी. दोनों छोटी बहनों ने इस बारे में माता पिता को बता दिया था. बस इसी बात से नाराज होकर 20 साल की बड़ी बहन ने दोनों को बेरहमी से फावड़े से काट डाला.
फावड़े से मर्डर कर पानी से धोकर छुपा दिया था
Murder News : पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इटावा और कानपुर की फोरेंसिक टीमों तथा घटना के विश्लेषण के लिए गठित टीमों द्वारा इकट्ठा किये गये साक्ष्यों से संकेत मिला कि दोनों बहनों की हत्या उनकी बड़ी बहन अंजली (20) ने फावड़े से की है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम द्वारा कपड़ों की जाँच में मिले खून के अवशेष का मिलान किए जाने के बाद पुलिस को बडी़ बहन अंजली पर संदेह हुआ और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पूरी बात बताई। सत्यपाल सिंह ने कहा कि अंजलि की निशानदेही पर घर में रखा फावड़ा बरामद किया गया जिससे कथित तौर पर हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि साक्ष्य मिटाने की नीयत से फावड़े को पानी से धोकर रखा गया था। फावड़े का निरीक्षण करने पर खून के निशान मिले। पुलिस ने बडी़ बहन अंजली को हत्या के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि मामले में विस्तृत छानबीन की जा रही है।
बड़ी बहन खेत से लौटकर की थी दोनों हत्याएं
UP Crime News : इसके पहले इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार ने पत्रकारों को बताया था कि थाना बलरई क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रविवार की शाम साढ़े छह से सात बजे के बीच जयवीर सिंह पाल के घर में घुसकर हत्यारों ने उसकी पुत्री सुरभि (सात) तथा रोशनी (चार) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। कुमार ने बताया कि इस घटना के समय बच्चियों के माता-पिता और बड़ी बहन अंजली (20) खेत गए थे। जयवीर सिंह के दो बेटे अनुज (18) और सनुज (14) बकरी चराने गए हुए थे तथा दो अन्य बेटे नंदकिशोर (12) तथा कन्हैया (10) खेलने गए थे। एसएसपी ने बताया कि अंजली (20) खेत से चारा लेकर जब घर लौटी, तो उसने अपनी दोनों बहनों को घर के अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ पाया, जिसके बाद जयवीर सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी। कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने अंदेशा जताया था कि घटना में प्रथम दृष्टया किसी करीबी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। (INPUT PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT