UP : कमल का फूल देख के फ्लावर समझे क्या, फ्लावर नहीं, फायर है मैं...ऐसे मीम्स हुए वायरल

ADVERTISEMENT

UP : कमल का फूल देख के फ्लावर समझे क्या, फ्लावर नहीं, फायर है मैं...ऐसे मीम्स हुए वायरल
social share
google news

Uttar Pradesh Election Result 2022 : उत्तर प्रदेश में अब तक के रुझानों से तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. बीजेपी फिर से बहुमत से सरकार बना रही है. जिस तरह से तमाम मीडिया ने एग्जिट पोल में भाजपा को भारी बहुमत से सरकार बनाने के संकेत दिए थे. ठीक उसी तरह के लगभग परिणाम भी आ रहे हैं.

ऐसे में सोशल मीडिया पर अब मीम्स की बाढ़ आ गई है. खासतौर पर जिस तरह से विपक्ष ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए. या फिर योगी सरकार के इस बार खत्म होने के दावे किए. उसे लेकर तमाम मीम्स आ रहे हैं.

अब ये मीम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक फिल्म का सीन लेकर ये बताया जा रहा है कि हार का आखिर कारण क्या है. इस पर कह रहे हैं कि ईवीएम हैक हो गई. उसी से काम चला लेंगे.

ADVERTISEMENT

आज शुरू हुए रुझान में जब 100 सीटों के रुझान आए थे तब सपा और भाजपा में टक्कर थी. लेकिन जैसे ही काउंटिंग बढ़ती गई वैसे ही भाजपा तेजी से रुझानों में बढ़ती गई. इसके बाद अखिलेश के सरकार बनाने के सपने पर धीरे-धीरे पानी फिरने लगा.

जिस तरह से योगी आदित्यनाथ की सरकार को बहुमत मिला है, उस पर लोगों ने मीम बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है. इसमें लिखा है कि कमल का फूल देख के फ्लावर समझा क्या, फ्लावर नहीं, फायर है मैं. इसमें योगी की फोटो में भी फिल्म पुष्पा वाला सीन लिया गया है.

ADVERTISEMENT

ईवीएम पर इतने सवाल किए गए कि अब इस पर भी मीम्स बना दिए गए हैं. इस मीम में कुछ वैसा ही दिखाया गया है. जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜