मुज़फ़्फ़रनगर के चुनावी मैदान में 'कपिल देव' ने शुरू कर दी है ताबड़तोड़ नफ़रती बैटिंग

ADVERTISEMENT

मुज़फ़्फ़रनगर के चुनावी मैदान में 'कपिल देव' ने शुरू कर दी है ताबड़तोड़ नफ़रती बैटिंग
social share
google news

फ़र्रूख़ हैदर, चिराग गोठी, प्रिवेश पांडे, विनोद शिकारपुरी के साथ गोपाल शुक्ल की रिपोर्ट

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव की हवा तेज़ होती जा रही है, उम्मीदवारों के पर निकलने लगे हैं। और उनकी ज़ुबान भी तेज़ी से चकर मकर चलने लगी है। चुनाव कोई भी हों पश्चिम उत्तर प्रदेश की क्राइम कैपिटल के नाम से बदनामी झेल चुके मुज़फ़्फ़रनगर को नज़रअंदाज़ कभी भी कोई नहीं कर पाता। गन्ना बेल्ट का सबसे रईस ज़िला होने के साथ साथ ये शहर अपने गुड़ की मिठास और गालियों के मिज़ाज के लिए भी सूबे में अलग पहचान रखता है।

क्राइमतक की टीम भी इस बार चुनाव में रंगबाजों की तलाश में निकली है। इस गरज़ से कि कहीं कोई रंगबाज़ अपने अपने इलाक़े में इस चुनाव के रंग में जुर्म की भंग तो मिलाने की फिराक़ में नहीं है। और अगर ऐसा है भी तो वहां के लोग वहां की पुलिस और वहां का प्रशासन क्या तमाशबीन बनकर बस उस रंगबाज़ की जयकार करने में ही लगा हुआ है या फिर तस्वीर कुछ और है ग्राउंड ज़ीरो पर।

ADVERTISEMENT

चुनावी रंगबाज़ों की शिनाख़्त करने के सिलसिले में क्राइम तक की टीम भी मुजफ़्फ़रनगर पहुंची तो वहां एक से बढ़कर एक फन्नेखां सामने आए। लेकिन क्राइम तक के लिए ज़रूरी था कि शहर के क्राइम पर नज़र डालने के साथ साथ उम्मीदवारों को भी टटोल लिया जाए तो टीम ने

मुज़फ़्फ़रनगर की सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल देव से मुलाक़ात की और वो भी चौक चौराहे पर। जहां हमने खुलकर उनसे सवाल पूछे और उन्होंने भी मुंह खोलकर जवाब दिए। न वो हल्के पड़े़ और न ही हमने सवालों को किसी भी सूरत में हल्का होने दिया।

ADVERTISEMENT

मगर उन सवालों और जवाबों के सिलसिले में एक बात जो निकलकर सामने आई वो था कपिल देव का चुनावी अभियान। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि चुनाव के इस मौसम में सियासत की पिच पर कपिल देव ने जमकर नफ़रत की बैटिंग अब शुरू कर दी है। देखना अब दिलचस्प होगा कि उनकी ये बैटिंग उन्हें रन बनाने में मददगार बनती है या फिर उन्हें रनआउट कर देती है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜