बिसरख... बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे! गुंडों के खौफ़ से बाहर निकला दादरी विधानसभा

ADVERTISEMENT

बिसरख... बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे! गुंडों के खौफ़ से बाहर निकला दादरी विधानसभा
social share
google news
नोएडा विधानसभा से मनीषा झा, सुप्रतिम बनर्जी, विनोद शिकारपुरी के साथ प्रिवेश पांडे की रिपोर्ट

UP ELECTION 2022: वैसे तो यूपी का पश्चिमी हिस्सा दंगे और साम्प्रदायिकता के लिए हमेशा से जाना जाता रहा है. क्राइम तक कि टीम भी लगातार यहां की विधानसभाओं में जाकर ये जानने की कोशिश में जुटी हुई थी कि आखिर इन बदमाशों और गैंगस्टर का सिक्का अब कितना बोलता है और इस बार चुनाव में भी क्या किसी जुर्म की बादशाहत का असर पड़ रहा है.

LATEST ELECTION NEWS : नोएडा की विधानसभाओं के हालातों की जानकारी लेते लेते जब हम दादरी विधानसभा के एक गांव Bisrakh पहुंचे और ये जानना चाहा कि जिस गांव या जिस क्षेत्र में कभी एक ज़माने में कई बड़े गैंगस्टर के इशारे पर वोट इधर से उधर हो जाया करते थे वो आज भी है या नहीं.. आज वहां ऐसा कुछ देखने को मिला जो इस ब्लॉक के ज़रिए इस विधानसभा की तस्वीर और क्राइम की स्थिति को दर्शाता है.

चुनाव में क्राइम का कोई खासा असर ना होना उत्तर प्रदेश में जुर्म की स्थिति को भी बयां कर रहा है. हालाकि इस चुनावी हवा में बयार किसकी बह रही है ये कह पाना मुश्किल है क्योंकि जहां कोई बीजेपी के गुणगान गाते नहीं थक रहा वही कोई अखिलेश भैया की साइकिल की रफ़्तार बताते हुए कसीदे पड़ते नज़र आया. अब हवा की दिशा कुछ भी हो लेकिन समर्थक अपना अपना राग अलाप रहे हैं और ज़ोर शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜