UP Election: 'फ़्लावर' के लिए 'फ़ायर' ब्रांड सियासी चेहरा गौरव राजावत.. आगरा का ये 'चुनावी रंगबाज़' ज़रा हट कर है!
यूपी चुनाव में गौरव राजावत एक जाने माने नाम, कभी दंगा, कभी फ़ायरिंग कभी पुलिस को पीटने में आया उसका नाम, Read more crime stories in Hindi, crime news, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
आगरा से अरविंद शर्मा, मनीषा झा और विनोद शिकारपुरी के साथ सुप्रतिम बनर्जी की रिपोर्ट
मोहब्बत के शहर में क्राइम तक की टीम पहुंची ये जानने के लिए कि शहर में विधान सभा चुनाव को लेकर लोगों का मिज़ाज क्या है. जम्हूरियत के जलसे में शहर के चुनावी रंगबाज़ क्या कर रहे हैं? क्या सोच रहे हैं? इस कड़ी में ताजनगरी आगरा में जो नाम हमें सबसे पहले सुनने को मिला, वो था भारतीय जनता युवा मोर्चा के फ़ायर ब्रांड नेता गौरव राजावत का. 'फ़ायर ब्रांड' इसलिए क्योंकि राजावत अपनी सियासत के लिए कम और अपनी तेवर के लिए ज़्यादा जाने जाते हैं. फिर चाहे पुलिसवाले पर हाथ छोड़ने का वाकया हो, लव जेहाद के नाम पर शहर में दंगा फैलाने का इल्ज़ाम या फिर जब-तब बंदूक का ट्रिगर दबा देने की बात, राजावत का नाम आगरा में अक्सर ग़लत वजहों से सुर्खियों में आता रहता है. मगर राजावत हैं कि हर बार ऐसी वजहों को हवा में उड़ाते हुए इसे कभी धर्म से जोड़ देते हैं, तो कभी सियासत से.
"लव जेहाद के ख़िलाफ़ हूं और रहूंगा"
ADVERTISEMENT
UP Election 2022: इस सीधे सवाल पर कि एक लड़की की मौत के बाद आपने शहर को दंगों की आग में झोंकने की कोशिश की, राजावत कहते हैं, "अगर कोई हिंदू लड़कियों को बहला-फुसला कर लव जेहाद को अंजाम देने की कोशिश करेगा. शादी के चंद रोज़ बाद ही किसी हिंदू लड़की की रहस्यमयी हालत में मौत हो जाएगी, तो राजावत कभी चुप नहीं बैठेगा. हिंदू बहन बेटियों की रक्षा करना अगर जुर्म है, तो हां मैंने ये जुर्म किया है और आगे भी करता रहूंगा."
कुछ ज़्यादा ही 'ट्रिगर हैप्पी' हैं राजावत
ADVERTISEMENT
कुछ रोज़ पहले गौरव राजावत का एक वीडियो और फोटो वायरल हुआ था जिसमें वो खुलेआम शादी बारात में फायरिंग करते नज़र आए थे. जिसके बाद गौरव ने दलील देते हुए कहा कि उन्होंने फ़ायरिंग नहीं बल्कि बंदूक को लॉक कर रहे थे और विरोधियों ने उन्हें फंसाने के लिए वीडियो को ग़लत तरीके से वायरल कर दिया.
ADVERTISEMENT
दंगा करने और हिंसा फैलाने का आरोप
आगरा के थाना शाहगंज में एक युवती के आत्महत्या के बाद उसे लव जेहाद बताने और क्षेत्र में दंगा करवाने का आरोप भी गौरव राजावत पर लग चुका है. उस दौरान गौरव राजावत के हिंसक अंदाज़ को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई भी की थी. इसके अलावा गौरव पर सरेराह युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो भी वायरल हुआ था. अब विधानसभा चुनाव से पहले गौरव राजावत अपने उसी जोशीले अंदाज़ के साथ अपनी पार्टी बीजेपी के लिए बैटिंग कर रहे हैं. देखना ये होगा कि क्या वो वोट बैंक पर भी अपना असर रखते हैं और क्या किसी को हराने या जिताने उनका क्या रोल रहता है.
ADVERTISEMENT