पत्नी को पीटता था, बेटी की पढ़ाई छुड़वा दी, तंग आकर बेटी ने मां संग पापा का मर्डर किया, फेसबुक फ्रेंड से शव ठिकाने लगवाया

ADVERTISEMENT

पत्नी को पीटता था, बेटी की पढ़ाई छुड़वा दी, तंग आकर बेटी ने मां संग पापा का मर्डर किया, फेसबुक फ्रे...
social share
google news

बाराबंकी से सैयद रेहान मुस्तफ़ा के साथ सुनील मौर्य की रिपोर्ट

UP Barabanki Murder News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दो दिन पहले हिस्ट्रीशीटर जगतपाल की हत्या केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड को उसकी पत्नी और 14 साल की बेटी ने ही अंजाम दिया था. जगतपाल की इस कदर बेरहमी से हत्या की गई थी कि उसके शरीर की पसलियां तक टूट गई थी.

मर्डर के बाद लड़की के फेसबुक से फ्रेंड बने दो लड़कों ने शव को ठिकाने के लिए मरने वाली की गाड़ी से ही ले जाने लगे थे. लेकिन रास्ते में कीचड़ में गाड़ी फंस गई थी. इसके बाद दोनों लड़के गाड़ी वहीं रास्ते पर छोड़कर फरार हो गए थे. अब पुलिस ने मरने वाली की बेटी, पत्नी समेत शव को ठिकाने लगाने के आरोपी दो लड़कों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

19 अप्रैल की सुबह बाराबंकी के जैदपुर थाना के पाटमऊ के पास जिस गाड़ी में जगतपाल का शव मिला था उसी पर भाजपा का झंडा मिला था. जिसके बाद उस एरिया में हड़कंप मच गया था. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की थी. जैसे ही मरने की खबर मिली तो जगतपाल की पत्नी और बेटी रोते हुए थाने पहुंची. पत्नी ने ही अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने दो दिन के भीतर ही घटना का खुलासा कर दिया.

Murder Mystery News : बाराबंकी के ASP पुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में मृतक जगतराम की पत्नी पिंकी और शव ठिकाने लगाने वाले दो लड़के शिवम और कुणाल को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, नाबालिग लड़की को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है. एएसएपी ने बताया कि पिंकी और बेटी ने मिलकर ही जगतराम की घर में ही हत्या की थी.

ADVERTISEMENT

असल में पिंकी और उनकी बेटी का कहना है कि पिछले कई सालों से जगतराम घर में जल्लाद की तरह पेश आते थे. वो छोटी-छोटी बात पर पत्नी की पिटाई करते थे. घर से कहीं बाहर जाता था तो ताला लगाकर जाता था. बेटी ने इसी साल 10वीं की परीक्षा दी थी.

ADVERTISEMENT

इसके बाद आगे की पढ़ाई पर ही उसकी रोक लगा दी. कह दिया था कि अब उसे पढ़ाई नहीं करनी है. मां-बेटी को खर्च करने के लिए पैसे भी नहीं देता था. पिछले कई सालों से जब उसके अंदर कोई सुधार नहीं हुआ तो दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से ही हटाने की साजिश रच डाली.

इस बीच, बेटी की फेसबुक पर शिवम से दोस्ती हो गई थी. शिवम उस लड़की के लिए कुछ भी करने को तैयार था. लड़की ने जब अपने पिता की हैवानियत बताई तो वो मर्डर के बाद शव को ठिकाने के लिए तैयार हो गया. दोनों ने फेसबुक पर चैट करते हुए ही पूरी साजिश रच डाली थी.

Crime New in Hindi : 18 अप्रैल की रात में साजिश के मुताबिक मां-बेटी ने खाने में ही बेहोशी की दवा मिला दी थी. खाना खाकर जब जगतराम सोफे पर ही बेहोश हो गया तब बेटी ने फेसबुक फ्रेंड शिवम को इसकी जानकारी दी. इसके बाद शिवम अपने दोस्त कुणाल के साथ जगतराम के घर पहुंचा.

यहां पर पिंकी अपनी बेटी के साथ मिलकर ही जगतराम की ईंट, पेपर कटर व पेंचकस से मार-मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मरने वाले जगतराम की सभी पसलियां टूट गईं थीं. शरीर की कई हड्डियां भी टूटी हुईं थीं. घर में ही मर्डर के बाद शिवम और कुणाल सफारी गाड़ी लेकर शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे तभी कीचड़ में गाड़ी फंस गई तो दोनों आरोपी लड़के भाग गए थे.

Crime News in hindi : एएसपी पुरेंद्र सिंह ने बताया कि शव मिलने के बाद जब उसकी पहचान हो गई तब पिंकी ने ही अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पत्नी पिंकी ने बताया कि रात में उसके पति के पास एक फोन आया था. जिसके बाद रात में वो गाड़ी लेकर उससे मिलने चले गए. जिसके बाद सुबह में उनकी लाश मिली. इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल की जांच की.

जिसमें आखिरी कॉल किसी दूसरे की नहीं बल्कि उनकी बेटी की ही मिली. इसके बाद बेटी के फोन की कॉल डिटेल निकाली गई. जिसमें पता चला कि उसने घटना वाली रात कुछ नंबरों पर बात की थी. जिसके बाद पुलिस ने जब उन नंबरों की जांच की तब शिवम और कुणाल तक पहुंचे. फिर दोनों लड़कों से पूछताछ की गई तब पूरी घटना का खुलासा हुआ.

शिवम ने बताया कि फेसबुक पर ही जगतराम की 14 साल की बेटी से दोस्ती हुई थी. जिसके बाद उसने अपने पिता के प्रताड़ित करने की कहानी को बताया तब वह इमोशनल होकर हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए तैयार हो गया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜