UP CRIME NEWS : महाराजगंज में मंदिर के पुजारी और एक साध्वी की हत्या से सनसनी

ADVERTISEMENT

UP CRIME NEWS : महाराजगंज में मंदिर के पुजारी और एक साध्वी की हत्या से सनसनी
social share
google news

महाराजगंज (उप्र), 19 नवंबर (भाषा) महाराजगंज के परसा मलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव में एक पुजारी और एक साध्वी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात की है और ग्रामीणों को शुक्रवार की सुबह मंदिर में दोनों के शव पड़े मिले जहां वे रहते थे। ग्रामीणों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मंदिर में लगी एक मूर्ति का इस्तेमाल कर दोनों के सिर पर हमला किया गया था। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

ADVERTISEMENT

ग्रामीणों के अनुसार महदेइया गांव निवासी राम रतन मिश्रा (73) ने गांव में ही एक मंदिर बनवाया था। वह वहीं रहते थे और पुजारी की तरह काम करते थे। पिछले ढाई दशक से मंदिर में पूजा करने वाली नेपाल की रहने वाली कलावती (68) भी वहां रह रही थी और लोग उसे साध्वी के नाम से पुकारते थे। इन दोनों की बृहस्पतिवार रात को हत्या कर दी गई।

सनसनीखेज घटना : पिता के हाथों से 6 साल की बच्ची को छीन ले गया तेंदुआ, 12 घंटे बाद सिर मिला, धड़ गायबउसने रची तो थी ख़ौफ़नाक साज़िश, लेकिन मरी हुई आत्मा की गवाही से खुल गया क़त्ल का राज़नाइट्रोजन सीरियल किलर : हॉलीवुड की थ्रिलर मूवी से लिया आइडिया, बीवी के बाद मंगेतर का भी किया क़त्ल, घर में ही दफनाया, ऐसे खुला राज़

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜