Mirzapur Web Series ने कानपुर के बिल्लू उर्फ मुन्ना भइया को ऐसे बना दिया क़ातिल

ADVERTISEMENT

Mirzapur Web Series ने कानपुर के बिल्लू उर्फ मुन्ना भइया को ऐसे बना दिया क़ातिल
social share
google news

UP Crime news : वेब सीरीज मिर्जापुर देखने के बाद एक कारोबारी को युवक ने सुलाया मौत की नींद .कानपुर के फजलगंज बंबा रोड के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया.

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, दो साल पहले वेबसीरीज मिर्जापुर (WebSeries Mirzapur) का ट्रेलर देखने के बाद आरोपी इतना प्रभावित हुआ कि उसने तमंचा खरीद लिया था. जिसका वो पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया था लेकिन इधर कुछ दिनों से पवन गुट से हुए विवाद के बाद से तमंचा साथ रखने लगा था. दरअसल, इस पूरी घटना का खुलासा कानपुर के पालतू कुत्तों के कारोबारी पवन की हत्या में हुआ.

8 नवंबर की रात में हुई थी घटना

ADVERTISEMENT

30 वर्षीय पवन की 8 नवंबर की रात बंबा रोड पर पानी टंकी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पवन अपने परिवार में मां और भाई के साथ कानपुर में ही रहते थे. वो पालतू डॉगी का व्यापार करते थे. बताया जाता है कि ये वारदात आपसी रंजिश में अंजाम दी गई.

ये वारदात उस समय सामने आई जब मृतक के भाई सौरभ ने पुलिस में अपने भाई की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत करने पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मुकदमे में बेटू शुक्ला,आलू उर्फ करन कश्यप और बिल्लू उर्फ सुशांत तीन आरोपी हैं.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपियों को

ADVERTISEMENT

Crime News : पुलिस ने तीनों हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें बनाई और तफ्तीश शुरू की. ये तीनों आरोपियों को 9 नवंबर दिन मंगलवार देर रात फजलगंज फायर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बिल्लू के पास से वारदात में उपयोग तमंचे को भी बरामद कर लिया.

बिल्लू ने पूछताछ में बताया कि दो साल पहले वेब सीरीज मिर्जापुर का ट्रेलर देखने के बाद उसने तमंचा खरीदा था. जिसे वह पहले साथ लेकर नहीं चलता था, लेकिन इधर पवन गुट से विवाद के बाद से तमंचा साथ रखने लगा था.

थाना प्रभारी फजलगंज अजय प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को तीनों हत्यारों को जेल भेज दिया. पुलिस ने तमंचे को लेकर कहा कि तंमचा कहां से और किससे खरीदा गया, अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. इसका पता लगाया जा रहा है.

NOTE : ये ख़बर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं अश्विनी सिंह ने लिखी है

दिल्ली : असिस्टेंट प्रोफेसर ने क्यों करवाई अपनी पत्नी की हत्या ? भतीजे और ड्राइवर से कराई पत्नी की हत्या ! नाइट्रोजन सीरियल किलर : हॉलीवुड की थ्रिलर मूवी से लिया आइडिया, बीवी के बाद मंगेतर का भी किया क़त्ल, घर में ही दफनाया, ऐसे खुला राज़

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜