यूपी के अमेठी में हॉरर किलिंग, हिंदू लड़के से किया प्यार तो बेटी को पीट-पीटकर मार डाला
UP Horror Killing: पिता और भाई द्वारा भरे बाजार में किशोरी की पिटाई के बाद घर मे संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की की मौत का मामला सामने आया है।
ADVERTISEMENT
अमेठी से अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट
UP Horror Killing: उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले में ऑनर किलिंग का चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चार दिन पहले एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई। बताया जा रहा है कि 20 साल की मुस्लिम लड़की को हिंदू लड़के से प्यार करना इतना भारी पड़ गया की लड़की के पिता और भाई ने मिलकर लड़की की हत्या कर दी।
लड़की के सिर में गंभीर चोट के निशान
इस घटना का खुलासा पोस्टमार्टम आने के बाद हुआ। जांच में पता चला है कि लड़की के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं। ये पूरा मामला जनपद के पीपरपुर थाने के टीकावर गांव का है। दरअसल बीस साल की आफरीन 12वीं क्लास की छात्रा थी। जानकारी के मुताबिक आफरीन को किसी हिंदू लड़के से प्यार हो गया था। दोनो छात्र छात्रा सुल्तानपुर के हनुमंत इंटर कॉलेज में साथ में पढ़ाई करते थे। 4 अगस्त को लड़की के पिता और भाई ने आपरीन को उसी लड़के के साथ देख लिया था। पिता और भाई ने मिलकर लड़की को भरे बाजार में खूब पिटाई की जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
ADVERTISEMENT
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हैरानी की बात ये है कि मार खाने के बाद भी लड़की अपने परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं हुई थी लेकिन सुल्तानपुर पुलिस के समझाने के बाद परिजन अपनी लड़की को लेकर घर चले गए। पुलिस के मुताबिक उसी दिन रात को लड़की की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई ग्रामीणों को लड़की के मौत की सूचना तक नही मिली जब ग्रामीणों को मौत की खबर लगी तो लोग उसके घर पहुंचे तो परिजनों ने बीमारी का बहाना बताकर लड़की के शव को आनन फानन में दफन कर दिया।
शव के अंतिम संस्कार होने के बाद बाजार में लड़की को मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
पिता व भाई के खिलाफ केस
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत ने आई और ऑनर किलिंग के तहत लड़की की मौत को लेकर चर्चाएं तेजी से होने लगी। जिसके बाद अमेठी पुलिस ने ग्राम चौकीदार की तहरीर पर लड़की के पिता और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही में जुट गई। वही मामले को बढ़ता देख अमेठी प्रशासन ने 7 तारीख को शव के पोस्टमार्टम करने का आदेश दे दिया जिसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी और भारी पुलिस फोर्स की तैनाती में कल लड़की के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आज हुए पोस्टमार्टम में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। जिसमे पता चला है की लड़की के सर पर बुरी तरह चोट के निशान है और उसकी हत्या कर दी गई थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT