UP Crime News : बरेली में देसी पटाखे का पाइप और सरिया पेट में घुसने से युवक की मौत
UP Diwali crime news : देसी पटाखे का पाइप और सरिया पेट में घुसने से युवक की मौत. यूपी के बरेली की घटना.
ADVERTISEMENT
UP bareilly Crime : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर कस्बे के मोहल्ला बक्सरिया में दीपावली की रात देसी पटाखे की सरिया और पाइप फट कर एक युवक के पेट में घुसने से उसकी मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार रात दीपावली पर फरीदपुर थानाक्षेत्र के बक्सरिया मोहल्ले में लोग पटाखे जला रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान 23 वर्षीय मदन मोहन लोहे के पाइप में गंधक पोटाश डालकर सरिया से दबाव देकर तेज आवाज का धमाका कर रहा था। उन्होंने बताया कि कई बार धमाका करने से पाइप गरम हो गया।
उन्होंने बताया कि तेज आवाज के उत्साह में उसने पाइप में ज्यादा गंधक पोटाश मिलाकर सरिया ठोकी। उन्होंने कहा कि ऐसा करते ही पाइप फट गया और सरिया टूट गई। उन्होंने बताया कि पाइप और सरिया के टुकड़े मदन के पेट में घुस गए और लहूलुहान युवक को तत्काल पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ADVERTISEMENT