UP में हॉरर किलिंग : 18 साल की बहन का सिर काटा फिर कटे सिर को हाथ में लेकर गांव में घूमता रहा

ADVERTISEMENT

UP में हॉरर किलिंग : 18 साल की बहन का सिर काटा फिर कटे सिर को हाथ में लेकर गांव में घूमता रहा
crime news
social share
google news

बाराबंकी से रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट

UP Barabanki Murder : यूपी के बाराबंकी में एक भाई ने अपनी 18 साल की बहन का चापड़ से सिर काट दिया. इसके बाद खून से सने अपनी बहन के कटे सिर को लेकर गांव में घूमता रहा. बहन के अफेयर (Affair) से नाराज होकर उसके भाई ने इस सनसनीखेज मर्डर को अंजाम दिया. असल में बहन कुछ दिन पहले ही अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी. जिसके बाद घरवालों ने उसे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद बहन को गांव से कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया और आरोपी उसके प्रेमी को जेल भिजवा दिया था. इसके बाद अगले दिन ही भाई ने गुस्से में अपनी बहन के गले पर ताबड़तोड़ वार किए जब तक उसका सिर काटकर उसके हाथ में नहीं आ गया. आरोपी कातिल भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बाराबंकी में अपनी बहन का कटा सिर लेकर जाता हुआ आरोपी भाई.

बहन का कटा सिर लेकर 800 मीटर तक गांव में घूमा

Sister Murder Barabanki : ये घटना बाराबंकी के फतेहपुर थाना एरिया के मिठवारा गांव की है. आरोपी का नाम रियाज है. घटना को शुक्रवार 21 जुलाई की है. आरोपी भाई रियाज अपनी बहन का कटा हुआ सिर लेकर सुबह करीब साढ़े 11 बजे ही गांव में घूमने लगा. इसे देख लोग काफी डर गए. जिस किसी ने उसे रोकने की कोशिश की उसे आरोपी रियाज ने चापड़ से मारने की धमकी दी थी. करीब 800 मीटर तक वो गांव में घूमा. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

ADVERTISEMENT

UP Barabanki Murder : बहन का कटा हुआ सिर ले जाता हुआ 

पहले बोला कपड़े धो दो, फिर चापड़ लाकर सिर काट दिया

Crime News : आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी रियाज ने 21 जुलाई की सुबह ही अपनी बहन को कपड़े धोने के लिए कहा था. इसके बाद उसकी बहन कपड़े धोने के लिए घर के बाहर आ गई थी. वो कपड़े धोने के लिए पानी भरने लगी थी. उसी समय रियाज कहीं से चापड़ ले आया और बहन की गर्दन पर मारने लगा. उसने दर्जनों बार चापड़ से उसकी गर्दन पर मारा जब तक सिर कटकर अलग नहीं हो गया. इसके बाद बहन के सिर को काटकर गांव में घूमने लगा था. 

 

ADVERTISEMENT

बहन के अफेयर का बदला लेने के लिए हॉरर किलिंग को अंजाम दिया

Honour Killing News : बताया जा रहा है कि आरोपी रियाज की बहन आसिफा 18 साल की थी. कुछ दिन पहले वो अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. इस मामले में 29 मई को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. बाद में परिवार के लोगों ने आसिफा और उसके प्रेमी को दबोच लिया था. बहन आसिफा को उसका भाई घर ले आया था और फिर खूब धमकाया था. उसने ये भी कहा था कि उसकी बहन ने परिवार की इज्जत को तार-तार कर दिया. इसलिए उसे अब जिंदा रहने का हक नहीं है. इसे लेकर दोनों भाई और बहन में काफी विवाद भी हुआ था. इसके बाद से दोनों में अक्सर झगड़ा होता था. आरोपी की बहन अपने प्रेमी को जेल भेजे जाने से काफी नाराज थी.

ADVERTISEMENT

 

चेहरे पर कोई दर्द या पछतावा नहीं था रियाज के

UP Murder News : जिस गांव में रियाज ने इस घटना को अंजाम दिया वहां के लोगों का कहना है कि भाई को अपनी बहन की हत्या का कोई पछतावा नहीं था. वो अपनी बहन का कटा हुआ सिर लेकर पूरे गांव में घूमता रहा. लेकिन उसे कोई दुख नहीं था. बिल्कुल वो ये दिखाना चाहता था कि उसने बदनाम करने वाली अपनी बहन का सिर काट दिया. इस घटना से गांव में अजीब शांति और डर का माहौल बन गया. 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜