समलैंगिक संबंध में बेपनाह मुहब्बत, फिर एक दोस्त की शादी और दूसरे का खूनी खेल, चौंका देगा लड़के का लड़के से प्यार में हुआ ये मर्डर

ADVERTISEMENT

समलैंगिक संबंध में बेपनाह मुहब्बत, फिर एक दोस्त की शादी और दूसरे का खूनी खेल, चौंका देगा लड़के का ल...
homosexual relationship gay friend marriage : सांकेतिक फोटो
social share
google news

अमरोहा से बीएस आर्या की रिपोर्ट

UP Homosexual Murder : यूपी के अमरोहा में समलैंगिक संबंध (Gay Murder) में एक युवक का मर्डर हो गया. असल में दोनों युवक पिछले काफी समय से होमोसेक्सुअल संबंध में थे. लेकिन एक दोस्त की अचानक शादी तय हो गई. जिस वजह से एक दोस्त अब दूसरे दोस्त से संबंध बनाने से मना करने लगा. इसी वजह से नाराज होकर उसके साथी ने कत्ल कर दिया. जिसकी हत्या हुई उसकी लाश गन्ने के खेत में मिली थी. जिसका अमरोहा पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा किया.

मेले में समलैंगिक दोस्त अकेले गया घूमने तो नाराज होकर किया मर्डर

Murder in Homosexual : ये सनसनीखेज घटना यूपी के अमरोहा जिले के आदमपुर थाना इलाके के सिमथला गांव की है. इसी गांव में रहने वाले युवक जितेंद्र और अजय की गहरी दोस्ती है. दोनों आसपास ही रहते हैं. ये हरियाणा में जाकर कुछ काम करते थे और पैसे कमाते थे. यहीं पर दोनों के बीच होमोसेक्सुअल संबंध बन गए. इसी दौरान जितेंद्र की शादी तय हो गई. इस वजह से वो अपने दोस्त अजय से समलैंगिंक रिश्तों से दूरी बनाने लगा था. 

ADVERTISEMENT

इसी बीच, हरियाणा से अमरोहा वाले अपने गांव में आ पहुंचे. बताया जा रहा है कि जितेंद्र पास में लगे मेले में अकेले घूमने चला गया था. इसकी जानकारी मिलने पर अजय बहुत नाराज हुआ. बस यहीं से उसने सोच लिया कि अब वो जितेंद्र की हत्या करेगा. अजय ने जितेंद्र को गन्ने के खेत में बुलाया और फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने महज 12 घंटे में ही हत्यारे दोस्त अजय को गिरफ्तार कर लिया.

homosexual relationship gay friend marriage : सांकेतिक फोटो

समलैंगिक मर्डर पर क्या बोले अमरोहा के एसपी 


UP Crime News : एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर को थाना आदमपुर क्षेत्र में एक गन्ने के खेत में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला था. पोस्टमार्टम के साथ यह स्पष्ट हुआ कि इस व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. पुलिस की जांच टीम ने अजय को अरेस्ट किया क्योंकि आखिरी बार दोनों को साथ देखा गया था. उससे पूछताछ करने पर समलैंगिक संबोधों की वजह से मर्डर करने की जानकारी हुई. 

ADVERTISEMENT


पूछताछ में समलैंगिक रिश्तों पर क्या बोला आरोपी अजय 

Murder ase : पूछताछ पर अभियुक्त अजय द्वारा बताया गया कि हम दोनों करीब 2 वर्ष से हरियाणा में रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे. हम दोनों के बीच नजदीकिया बढ गयी व एक दूसरे से प्रेम करने लगे. जितेन्द्र की शादी तय हो गयी थी. उसकी सगाई भी हो चुकी थी. गंगा स्नान के बाद जितेन्द्र की शादी होने वाली थी. वह अब मुझ पर ध्यान नहीं दे रहा था. मुझे इस बात की टीस रहती थी.14 अक्टूबर को जितेन्द्र मेला देखने अकेला ही चला गया. मुझे यह बात बहुत बुरी लगी थी. तभी मैंने उसकी हत्या करने की योजना बनाई. योजना के तहत शाम के समय मैने उसे कई बार फोन किया. तब वह मुझसे मिलने घर पर आया. 

ADVERTISEMENT

हम दोनों 15 अक्टूबर को वापस हरियाणा मजदूरी के लिये जाने वाले थे मैने सोचा कि अगर हरियाणा में इसके साथ मैंने कोई घटना की की तो सीधा शक मुझ पर ही आयेगा. इसलिए अमरोहा में ही इसकी हत्या कर दी. मैने घर पर चारपाई से एक प्लास्टिक की रस्सी काट कर जेब में रख ली कुछ देर घर पर रूकने के बाद जितेन्द्र को साथ लेकर घूमने के बहाने खेतो की तरफ चले गये. गन्ने के खेत के अन्दर ले गया इस दौरान मैने जितेन्द्र से शादी करने को मना किया. परन्तु वह नही माना तब मैने वहीं जेब से रस्सी निकालकर उसका गला घोट कर मार दिया और रस्सी को वही कुछ दूरी पर खेत में फेंक आया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜