अलीगढ़ में फंदे से लटका मिला मेडिकल ऑफिसर का शव, पति से झगड़े के चलते घर में अकेले रह रहीं थीं, हत्या या आत्महत्या ?

ADVERTISEMENT

अलीगढ़ में फंदे से लटका मिला मेडिकल ऑफिसर का शव, पति से झगड़े के चलते घर में अकेले रह रहीं थीं, हत्...
social share
google news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रमेश विहार से एक डॉक्टर की मौत का मामला सामने आया है. 33 वर्षीय डॉ. आस्था अग्रवाल स्वास्थ्य विभाग के इंटीग्रेटिड कंट्रोल रूम में सरकारी डॉक्टर के पद पर तैनात थी. बीते बुधवार को उनके ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची. घर पर ताला लगा था इसलिए पुलिस को ताला तोड़कर घर में घुसना पड़ा.

पुलिस को डॉ. आस्था अग्रवाल का शव कमरे की छत में बनी ग्रिल में लटका हुआ मिला. डॉ. आस्था और अरुण के परिवार में 10 वर्षीय बेटा अर्नव और 8 वर्षीय बेटी आन्या हैं जो उनके साथ रमेश विहार स्थित घर में रहते थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिनों से पति -पत्नी में झगड़ा चल रहा था जिस वजह से बच्चों भी अरुण के बड़े भाई के घर रह रहे थे.

कैसे खुला मामला ?

ADVERTISEMENT

मंगलवार रात से डॉ. आस्था का अपने मायके वालों से कोई संपर्क नहीं हो रहा था. इस बात से चिंतित डॉ. आस्था अग्रवाल की बहन आकांक्षा ने आस्था के ड्राइवर मनीष चौधरी को आस्था के घर भेजा. ड्राइवर जब घर पहुंचा तो उसने घर पर ताला लगा देखा.

घर में खिड़की से झांकने पर उसे डॉ. आस्था का शव बेडरूम में रस्सी के फंदे से छत में बनी ग्रिल में लटका हुआ दिखा.वो चिल्लाता हुआ घर के बाहर आया और उसने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी.

ADVERTISEMENT

हत्या या आत्महत्या ?

ADVERTISEMENT

पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का क्योंकि जब पुलिस घर पर पहुंची थी तो घर पर बाहर से ताला लगा था. केस को सुलझाने के पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद ली है.आसपास के सीसीटीवी कैमरें भी देखे जा रहें है ताकि यह पता चल सके कि पिछले 24 घंटों में घर में कौन-कौन आया गया है.

कोरोना काल में ऑक्सीजन की कालाबाजारी के लगे थे आरोप

डॉ. आस्था अग्रवाल के पति उनके साथ मिलकर कासिमपुर में 'राधिका' नाम से ऑक्सीजन प्लांट चलाते हैं. कोरोना काल में उन पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी के आरोप भी लगे थे.मामले का पता चलते ही उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाकर आगे की कार्रवाई के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया.

फॉरेंसिक टीम ने घर में से सबूत जमा कर लिए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. देर रात आगरा से पहुंची डॉक्टर की बहन आकांक्षा ने थाने में पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया , जिसके आधार पर उनपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसपी सिटी-कुलदीप सिंह गुणावत का बयान

रमेश विहार में डॉ.आस्था अग्रवाल का शव घर में फंदे पर झूलता मिला है. अभी यह साफ नहीं है कि उसकी हत्या हुई है या आत्महत्या है. पति गायब है. बच्चे मिल गए हैं. मामले में पोस्टमार्टम के बाद तस्वीर साफ होगी. जो तहरीर मिल रही है, उसके अनुसार व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी.

NOTE : ये ख़बर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.

''मैंने अपनी पत्नी और सास का कत्ल कर दिया है'' अब बच्चे का क्या होगा बुराड़ी कांड पर वेबसीरीज : घर में मिलीं थीं 11 लाशें, हत्या-आत्महत्या या कुछ और, जानेंगे पूरी कहानी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜