Agra News : आगरा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में धुआं भरा, सड़क पर लाए गए मरीज
आगरा के मेडिकल कॉलेज (Sarojini Naidu Medical College) में आग की सूचना, बेसमेंट में लगी आग, धुएं से हड़कंप, Read more crime news in Hindi, murder news and rape news on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
Agra Medical College Fire News : यूपी के आगरा में एक मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में धुआं भरने से हड़कंप मच गया. इस ब्लॉक में काफी धुआं भर जाने से मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया. सड़क पर ही मरीजों को लिटाना पड़ा. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही तमाम सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि बेसमेंट में भरे कूड़े में आग लग गई थी. जिसका धुआं बिल्डिंग में फैल गया था. धुआं फैलने से अफरा-तफरी मच गई और अपने अपने मरीजों को लेकर लोग भागने लगे.
बता दें कि आगरा के सरोजनी नायडु मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हाउस के पास सात मंजिला नई सर्जरी बिल्डिंग है. 15 मार्च मंगलवार दोपहर में बेसमेंट में आग लग गई.
ADVERTISEMENT
मरीजों को स्ट्रेचर पर तो कोई गोद में उठा वॉर्ड से निकला बाहर
Sarojini Naidu Medical College Fire News : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में नई सर्जरी बिल्डिंग बनी हुई है. उसी में ये नया वॉर्ड बना हुआ है. बताया जा रहा है कि बेसमेंट में कूड़े में आग से धुआं फैलने लगा. जिसके बाद बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई. इससे वॉर्ड में अंधेरा छा गया.
इसे देखते हुए मरीजों के तीमारदारों में हड़कंप मच गया. कोई मरीजों को स्ट्रेचर से तो कोई गोद में ही उठाकर तुरंत बाहर निकला और खुले में सड़क पर ही मरीजों को लिटा दिया. ताकी दम घुट ना सके. इस दौरान मौके पर काफी हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT