अब तालिबान में फंसे अपने नागरिकों को ऐसे निकालेगा भारत
Kabul में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत के निकासी मिशन के तहत रविवार को लगभग 300 भारतीय नागरिकों को अफगानिस्तान से स्वदेश वापस लाए जाने की उम्मीद है।
ADVERTISEMENT
तालिबान का कब्जा अफ़ग़ानिस्तान पर होगा इस बात का एहसास तो सभी को कहीं ना कहीं हो गया था। जिस तरह अमेंरिका ने अपनी सेना को वहां से निकालना शुरु किया उसने तालिबान को रातों रात अफ़ग़ानिस्तान में स्थापित कर दिया ।
तालिबान के शासन के बाद वहां के लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई कैसे भी कर के लोग वहां से निकलना चाहते हैं। इसी कड़ी में भारत सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं।
तालिबानियों के कब्जे के बाद वहां पर फंसे बड़ी संख्या में भारतीय वापस आना चाहते हैं और इसलिए काबुल कई मुसीबतों को झेलकर एयरपोर्ट तक पहुंच रहे हैं। इन सबके बीच, भारत को रोजाना दो फ्लाइट्स को उड़ाने की परमिशन मिल गई है। ये जानकारी सरकार के शीर्ष सूत्र ने शनिवार को आजतक/इंडिया टुडे को दी।
ADVERTISEMENT
भारत के लिए ये दो फ्लाइट्स रोजाना अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से उड़ान भरेंगी. इसके जरिए से जो लोग भरत वापस आना चाहते हैं, वो आ सकते हैं। अमेरिकी सेना ने भारत को रोज दो फ्लाइट्स उड़ाने की अनुमति दी है।
बता दें कि अमेरिका बड़े स्तर पर काबुल एयरपोर्ट से अपने नागरिकों को वापस लाने में लगा हुआ है. इसके लिए, काबुल एयरपोर्ट पर पांच हजार से ज्यादा अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं।
ADVERTISEMENT
वर्तमान में काबुल हवाई अड्डे और रनवे की सुविधाओं और रनवे को अमेरिकी सैनिक नियंत्रित कर रहे हैं। फिलहाल अफगानिस्तान से अमेरिका और नाटो की सेनाओं के जरिए रोजाना 25 फ्लाइट्स उड़ान भर रही हैं।
ADVERTISEMENT
अमेरिका का मुख्य फोकस अफगानिस्तान से अपने नागरिकों और अफगानिस्तान के लोगों, जोकि देश छोड़ना चाहते हैं, को बचाने पर है. सेना के विमान के जरिए से लोगों को काबुल एयरपोर्ट से निकाला जा रहा है।
काबुल पर 15 अगस्त को जिस तेज़ी से तालिबान ने कब्जा किया उस दौरान कई देशों के नागरिक वहां फंस गए थे। इसमें से भारत के भी बड़ी संख्या में नागरिक हैं। कुछ लोगों को विमान के जरिए से पिछले दिनों देश लाया गया था, जिसके बाद अब भी कई नागरिक बचे हुए हैं।
भारत दुशांबे, तजाकिस्तान और कतर मार्ग से नागरिकों को निकाल रहा है। एयर इंडिया का एक विमान लगभग 90 यात्रियों के साथ जल्द ही भारत आ सकता है।
केंद्र सरकार अफगानिस्तान में तालिबान की हर हरकत पर नजर बनाए हुए है. भीड़भाड़ वाले काबुल एयरपोर्ट के परिसर में भारतीय नागरिकों के प्रवेश को सुचारू रूप से करने और उन्हें विमान में चढ़ने की अनुमति दिलवाने के लिए सरकार जमीन पर अधिकारियों के साथ काम कर रही है।
ADVERTISEMENT