इन मासूमों के दर्द से भी रूसी सेना का दिल नहीं पसीजा, सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछे ये सवाल

ADVERTISEMENT

इन मासूमों के दर्द से भी रूसी सेना का दिल नहीं पसीजा, सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछे ये सवाल
social share
google news

Russia Ukraine War : रूस के हमले से यूक्रेन में बच्चों पर सितम की दास्तां आपके दिल को झकझोर देगा. ज़रा देखिए इस तस्वीर को. मासूम बच्चों के चेहरे पर वो ख़ौफ़. आंखों में दहशत. अपनों से दूर होने का गम. वो सारे दर्द इन मासूमों के करीब हैं जिनसे हम अपनो बच्चों को दूर रखना चाहते हैं.

अब इन मासूमों के दर्द को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. यूक्रेन के बंकर में मौजूद इन बच्चों की तस्वीरें देख हर कोई बस देखता रह जा रहा है. अब इन बच्चों के दर्द के जरिए लोग पूरे देश के हालात को महसूस कर रहे हैं. साथ ही सवाल भी कर रहे हैं कि आखिर रूस को कम से कम हमले से पहले तो इन बच्चों का ख्याल रखना चाहिए. इन मासूमों की आखिर क्या गलती है.

यूक्रेन में अपनों से बिछड़ने का वो दर्द इन तस्वीरों से समझिए

ADVERTISEMENT

दो बच्चों के सैल्यूट ने यूक्रेन सेना का दिल जीता

Ukraine News : इन मासूमों के बीच इन दो बच्चों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. ये कहा जा रहा है कि दर्द और गम के बीच यूक्रेन के बच्चे बहादुरी की मिसाल भी पेश कर रहे हैं. ये दो बच्चे सैल्यूट कर रहे हैं.

और ये सलामी अपने देश के सैनिकों को दे रहे है. वो सैनिक जो रूस की अक्रामक सेना से लड़ने जा रहे हैं. संख्या कम और हथियार भी कम हैं. लेकिन हौंसले कहीं दूसरों से ज्यादा है. ऐसे सैनिकों को जब इन दो बच्चों ने सैल्यूट किया तो उनका भी जोश बढ़ गया.

ADVERTISEMENT

युद्ध लड़ने गए पिता तो बेटे को ऐसे दिलासा दिया मां ने

Ukraine Viral Video : सोशल मीडिया पर ये वीडियो भी खूब शेयर किया जा रहा है. जिसमें एक मां अपने बेटे को समझा रही है. वो दिलासा दे रही है कि पापा जल्द लौट आएंगे. दरअसल, इस परिवार को यूक्रेन के बाहर बॉर्डर पर पहुंचाकर बच्चे के पिता यूक्रेन की तरफ से युद्ध में शामिल होने चले गए. ऐसे में जब पिता गए तो बेटा रोने लगा. उसे देख मां उसे दिलासा देने लगी.

ADVERTISEMENT

यूक्रेन की इस 'ब्यूटी क्वीन' ने भी रूस से लड़ने के लिए उठाए हथियार, लिखा...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜