Ukraine Russia war : देखे वीडियो, रूसी सेना - टैंकों का 64KM लंबा काफिला कीव की ओर बढ़ता हुआ !
रूसी के सेना और टैंकों का 64 km लंबा काफिला कीव की ओर बढ़ता हुआ नज़र आया, For more crime news Hindi, Ukraine war and world news on Crime Tak
ADVERTISEMENT
अंकित कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Ukraine Russia News : रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला कीव की तरफ बढ़ रहा है। रूसी हमले के बाद से अबतक यूक्रेन की तरफ भेजा गया यह सबसे लंबा मिलिट्री काफिला है।
सैटेलाइट तस्वीरें सामने
ADVERTISEMENT
स्पेस फर्म Maxar Technologies की तरफ से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे डराने वाली हैं। काफिले के साथ-साथ उसमें कीव से सटे इलाकों में जलते घर भी दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल यह काफिला कीव के नॉर्थवेस्ट में करीब 45 किलोमीटर दूर देखा गया है।
रूसी काफिले में सैंकड़ों सैन्य वाहन, टैंक, अर्टलरी गन शामिल
ADVERTISEMENT
काफिला साउथ में Antonov airport इलाके से शुरू हो रहा है जो नॉर्थ में Prybirsk इलाके पर जाकर खत्म है। इस काफिले की कुल लंबाई करीब 40 मील है। रूसी काफिले में सैंकड़ों सैन्य वाहन, टैंक, अर्टलरी गन आदि शामिल हैं। कीव से पहले रास्ते में पड़ने वाले Ivankiv इलाके में कुछ घर हैं जो जलते दिखाई पड़े हैं। उसके पास रूसी अर्टलरी खड़ी है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमला उनकी तरफ से ही हुआ होगा। यूक्रेनी ड्रोन हमले से रूसी सेना के काफिले को कम से कम नुकसान हो, इसकी तैयारी भी की गई हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT