बेलारूस के राष्ट्रपति की इस ग़लती से लीक हुआ पुतिन का 'War Plan', तो क्या माल्दोवा है अगला निशाना?
बेलारूस के राष्ट्रपति की गलती, पुतिन का प्लान हो गया लीक, पुतिन ने साधा अगला निशाना, यूक्रेन के बाद माल्दोवा है निशाना, Ukraine Russia War, Latest war news , Russia war , Ukraine war, war news,
ADVERTISEMENT
पुतिन के प्लान को जानकर दुनिया हुई सन्न
Ukraine Russia War: अभी तो रूस यूक्रेन को पूरी तरह से तबाह और बर्बाद करने पर आमादा है। रूसी सेना यूक्रेन को बारूद से पूरी तरह झुलसाने पर तुली हुई हैं। यूक्रेन की सरकारी इमारतें हों या फिर वहां के अस्पताल, सैन्य ठिकाने हों या फिर रिहायशी इलाक़े, हर जगह रूसी बम बिना लिहाज गिर रहे हैं। और ज़ाहिर है जहां बारूद से भरा बम गिरता है वो बिना किसी की परवाह किए चारो तरफ तबाही और बर्बादी का धुआं बिखेर देता है।
24 फरवरी 2022 से ही ये सवाल खड़ा हो रहा है कि रूस और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आखिर चाहते क्या हैं? क्या वो यूक्रेन पर हमला करके उसे बर्बाद करके ख़ामोश हो जाना चाहते हैं या फिर उनका कोई और भी प्लान है। इस सवाल का जवाब असल में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनकी अपने अधिकारियों के साथ हुई एक मीटिंग के दौरान लीक हो गया, जिसके बारे में जानकर दुनिया सन्न रह गई।
ADVERTISEMENT
बेलारूस से लीक हो गया रूस का प्लान
Ukraine Russia War: खुलासा ये है कि यूक्रेन पर हमला करने के बाद भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कदम थमने वाले नहीं हैं। बल्कि उसका अगला निशाना एक और सोवियत संघ का राष्ट्र माल्दोवा हो सकता है।
ADVERTISEMENT
रूस से निकलकर सामने आई खबरों पर यकीन किया जाए तो व्लादिमीर पुतिन अभी यहीं नहीं रुकने वाले। बल्कि उन्होंने एक लंबा चौड़ा प्लान तैयार किया है। और इस प्लान के तहत पुतिन का अगला निशाना माल्दोवा हो सकता है।
ADVERTISEMENT
असल में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे नज़दीकी दोस्त बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको जिस वक़्त अपने अधिकारियों को रूस के प्लान की ब्रीफिंग दे रहे थे, उसी बातचीत का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। और उसी बातचीत का जो मतलब निकलकर सामने आया उसके मुताबिक यही कहा जा रहा है कि रूस का अगला निशाना माल्दोवा होगा।
पुतिन के निशाने पर माल्दोवा?
Ukraine Russia War: हुआ यूं कि बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको जिस वक़्त अपने अधिकारियों के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के ख़िलाफ आने वाले प्रस्ताव का ज़िक्र कर रहे थे, वो अपने अधिकारियों को बाक़ायदा मैप पर सेना की स्थिति और सेना की आगे की गतिविधि क्या रहने वाली है उसके बारे में समझा रहे थे।
बातचीत का जो हिस्सा वायरल हुआ उसके मुताबिक खुद वो अपने अधिकारियों से ये कहते देखे गए कि जब रूसी सेना माल्दोवा की सीमा में दाखिल होगी तो इस रणनीति से आगे की कार्रवाई की जानी चाहिए। ये बात दुनिया अच्छी तरह से जानती है कि रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से बेशक दुनिया भर के तमाम देश यूक्रेन के पक्ष में दलीलें दे रहे हों, साथ ही यूक्रेन के पीछे अमेरिका और उसके समर्थित देश आकर खड़े दिखाई दे रहे हों, बावजूद इसके इस लड़ाई में अभी तक बेलारूस ने रूस का ही साथ दिया है।
रूस की 75 फीसदी सेना यूक्रेन पहुँची
Ukraine Russia War: बल्कि रूस की सेना की एक टुकड़ी तो बेलारूस और यूक्रेन के बॉर्डर पर खड़ी है, साथ ही बेलारूस की सेना भी इस जंग में रूसी सैनिकों का साथ देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव से 27 किलोमीटर दूर एंटोनोव हवाई अड्डे के पास तक पहुँच चुकी है।
इतना ही नहीं रूस के टैंकों और ट्रकों का क़रीब 65 किलोमीटर लंबा काफिला भी यूक्रेन की राजधानी की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है। अमेरिकी रक्षा विभाग यानी पेंटागन का कहना है कि रूस के क़रीब 75 फीसदी सैनिक अब यूक्रेन के भीतर दाखिल भी हो चुके हैं। ऐसे में यूक्रेन के लिए ज़्यादा देर तक रूसी सैनिकों को रोक पाना बेहद मुश्किल काम हो गया है
ADVERTISEMENT