Ukraine-Russia War : यूक्रेन में राजधानी कीव समेत कई जगह धमाके
यूक्रेन में राजधानी कीव समेत कई जगह धमाके, यूक्रेन-रूस बॉर्डर अब NO FLY ZONE घोषित, और ताज़ा ख़बरों crime news Hindi, crime story and वायरल वीडियो on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
यूक्रेन-रूस में अब जंग की शुरुआत हो गई है। यूक्रेन-रूस बॉर्डर को NO FLY ZONE घोषित कर दिया गया है। कीव समेत वहां अलग-अलग हिस्सों में धमाकों की खबर है। गुरुवार सुबह Donetsk में पांच धमाकों के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का ऐलान कर दिया है। जिस Donetsk में 5 धमाके हुए हैं, वह उन 2 इलाकों में से एक है, जिन्हें रूस ने नए देश के रूप में मान्यता दी है।
NO FLY ZONE घोषित !
इससे पहले Donetsk में मौजूद अलगाववादियों ने रूस से मदद मांगी थी। इस मदद की मांग अमेरिका की उस धमकी के बाद हुई थी, जिसमें कहा गया था कि रूस द्वारा अपने पड़ोसियों पर होने वाले हमलों से निपटने की तैयारी हो गई है।
ADVERTISEMENT
यूक्रेन सीमा पर बिगड़ते हालातों की वजह से कई एयरलाइंस ने उस इलाके को Do Not Fly zone घोषित तक दिया है। ऐसा करने वालों की लिस्ट में European carriers भी शामिल है। कमर्शल एविएशन ने साफ किया है कि यूक्रेन-रूस बॉर्डर अब प्रतिबंधित स्पेस है। Kharkiv समेत यूक्रेन के कई एयरपोर्ट्स ने सभी फ्लाइट्स को अब सस्पेंड कर दिया है।
ADVERTISEMENT